JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के चौथे कॉन्वोकेशन की की तारीख की घोषणा हो गई है। रजिस्ट्रार डॉ। एसएन सिंह ने बताया कि इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। यह समारोह 12 मार्च को होगा। मंगलवार को इसे लेकर अलग-अलग कमेटियों के गठन किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को कॉन्वोकेशन की तिथि की जानकारी आग्रह पत्र के साथ दिया गया है। इस समारोह में डिग्री लेने के इच्छुक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए तिथि की घोषणा 15 फरवरी तक कर दी जाएगी। मालूम हो कि इस समारोह के दौरान कुल 38 गोल्ड मेडल और 17394 छात्रों को डिग्री प्रदान करने का प्रस्ताव है।
अब कमेटी से ट्रांसफर-पोस्टिंग
कोल्हान यूनिवर्सिटी ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर हमेशा विवादों में रहा है। कई बार इसे लेकर गंभीर आरोप लगे है। इस कारण विवि ने इसमें पारदर्शिता के लिए दो प्राचार्य को साथ में रखते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नई कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी की अधिसूचना रजिस्ट्रार डॉ। एसएन सिंह ने जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर गठित कमेटी का अध्यक्ष वीसी प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती को बनाया गया है। सदस्य सचिव रजिस्ट्रार को बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी के सदस्यों में प्राचार्य डॉ। मुदिता चंद्रा, डॉ। गुरुपद राजवाड़, प्रॉक्टर डॉ। एके झा तथा जियोग्राफी की एचओडी प्रभा खलको को सदस्य बनाया गया है। अब किसी भी शिक्षक की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब इसी कमेटी की अनुशंसा के आधार पर होगी।