JAMSHEDPUR: भुवनेश्वर के कीट यूनिवर्सिटी में 26 दिसंबर से चल रहे इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी (नेशनल) प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया। इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम कुल 2075 अंक अर्जित कर ओवरऑल नेशनल चैंपियन रही। जबकि संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी की टीम 1855 अंकों के साथ दूसरे तथा मणिपुर यूनिवर्सिटी की टीम 1775 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही है।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट में देश के 30 विश्वविद्यालयों से पुरुष वर्ग में 175 तथा महिला वर्ग में 141 खिलाडि़यों ने भाग लिया था। कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। व्यक्तिगत स्पर्धाओं की बात करें तो कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम में शामिल खिलाडि़यों ने तीन स्वर्ण, पांच रजत, चार कांस्य व दो चतुर्थ स्थान यानी कुल 14 मेडल अपने नाम किए। वहीं टीम इवेंट में विश्वविद्यालय की टीम ने एक गोल्ड मेडल हासिल किया। इस तरह कुल 15 मेडल हासिलकर कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम ओवरऑल नेशनल चैंपियन रही। टीम मैनेजर डॉ आरके चौधरी ने खिलाडि़यों के इस प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और भुवनेश्वर में ही खिलाडि़यों को पार्टी दी। इधर, कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती खिलाडि़यों का स्वागत स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह 8:30 बजे करेगी। टीम मैनेजर डॉ। आरके चौधरी द्वारा खिलाडि़यों को भुवनेश्वर से बस रिजर्व कर लाया जा रहा है।

इनका रहा विशेष योगदान

कोल्हान विश्वविद्यालय की आर्चरी टीम को इंटर यूनिवर्सिटी में नेशनल चैंपियन बनाने में अगर सबसे अधिक योगदान की बात करें तो एबीएम कॉलेज गोलमुरी के शिक्षक सह टीम मैनेजर डॉ। आरके चौधरी का रहा। विश्वविद्यालय से इस इवेंट के लिए कोई राशि निर्गत नहीं हुई थी। खिलाडि़यों की दिलचस्पी को देखते हुए डॉ। चौधरी ने अपने खर्चे से टीम को भुवनेश्वर लेकर वहां खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया और टीम की हर आवश्यकताओं को पूरा किया। इसके बाद टीम के कोच महेंद्र सिंकू, सुमित मिश्रा, डी साईईश्वरी का खिलाडि़यों के कौशल को उभारने में सहयोग रहा। सभी ने मिलकर टीम का मनोबल बढ़ाया।

कोमलिका बारी को दो रजत

इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी की पदक तालिका की बात करें तो इसमें मझगांव कॉलेज की गुणाराम पूर्ति को इंडिया राउंड में दो स्वर्ण व एक रजत तथा टाटा कॉलेज चाईबासा की अश्रिता बिरुली को एक स्वर्ण तथा तीन रजत पदक प्राप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग के इंडियन राउंड के टीम इवेंट में केयू की टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। रिकर्व राउंड में ग्रेजुएट कॉलेज की कोमलिका बारी को दो रजत, को-ऑपरेटिव कॉलेज के सौरव मुखी को तीन कांस्य पदक प्राप्त हुए।

आठ आर्चर का चयन

कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी टीम के मैनेजर डॉ। आर के चौधरी ने बताया कि इस चैंपियन में रिकर्व एवं कंपाउंड इवेंट से फ‌र्स्ट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2020 के लिए टॉप आठ आर्चर का चयन किया गया है। इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय की रिकर्व टीम से सौरव मुखी, कोमलिका बारी, बसंती बिरुआ, सुमन पूर्ति एवं अंजलि गोंड का चयन किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कंपाउंड इवेंट से अनुश्री तामसोय तथा वेटिंग में एलेन स्टेला होरो आरती वोयपाई तथा दीपामुनि चकिया का चयन किया गया है। यह यूनिवर्सिटी गेम 22 फरवरी से भुवनेश्वर के कीट यूनिवर्सिटी में होगी। उन्होंने बताया कि इस इवेंट से व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम के लिए भी खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा। इसका आयोजन चीन में होगा।

शुभचिंतकों ने दी बधाई

कोल्हान विश्वविद्यालय को इंटर यूनिवर्सिटी में मिले एतिहासिक जीत से विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों सहित कई शुभचिंतकों ने बधाई दी है। केयू की वीसी प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती ने इस ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आर्चरी टीम के इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। उन्होंने ने टीम मैनेजर, कोच व सभी खिलाडि़यों को बधाई दी है। इसके अलावा प्रॉक्टर डॉ। एके झा, रजिस्ट्रार डॉ। एसएन सिंह, खेल पदाधिकारी डॉ। एमएन सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ। टीसीके रमन, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, टाटा स्टील जेआरडी स्पो‌र्ट्स परिसर के हेड आशीष कुमार, द्रोणाचार्य अवार्डी तीरंदाज पूर्णिमा महतो, टाटा स्टील के सीनियर स्पो‌र्ट्स मैनेजर हसन इमाम मल्लिक, एलबीएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। अमर सिंह, एबीएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। मुदिता चंद्रा, टाटा कॉलेज चाईबासा की प्रिंसिपल कस्तूरी बोयपाई, करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल मो। जकारिया, आर्चरी कोच बीएस राव, कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ। राजेंद्र भारती ने टीम को शुभकामनाएं भेजी है। साथ ही खिलाडि़यों के मनोबल की सराहना की है।