ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न्: टाटा कॉलेज मैदान में रविवार देर रात कोल्हान युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम सिंहभूम के डीसी अरवा राजकमल एवं विशिष्ट अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी क्रांति कुमार एवं टाटा कॉलेज प्राचार्य कस्तूरी बोयपाई के द्वारा कोल्हान युवा महोत्सव का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बहुत खुशी लग रहा है कि इस तरह का आयोजन पहली बार इस जिले के टाटा कॉलेज में आयोजित हुआ है। युवाओं की भागीदारी इस तरह के युवा महोत्सव में होना जरूरी है, ताकि युवा अपनी प्रतिभा को संवार सके।
एसपी ने कहा कि युवा अपनी राह खुद बनाते हैं और मंजिल तक पहुंचने का भरपूर प्रयास करते हैं। युवा खुद से ही अपने और राष्ट्र का निर्माण करेंगे। इस युवा महोत्सव में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर अमीत कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव, सदर एसडीएसपी अमर कुमार पांडेय, अखिल नितेश कुजुर, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रदीप कुमार चौबे, एसडीएम सह एनडीसी रवि कुमार, सुरेश सवैया, संदीप बोईपाई, मनोज राउत, पिपुन बारिक, कार्तिक महतो, संजीत बिरुवा, विकास तामसोय, फिरोज रावत समेत अन्य मौजूद थे।