छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: भुवनेश्वर के कीट विश्वविद्यालय में पिछले सप्ताह आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी में चैंपियन बनने वाली कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम के सदस्य, कोचों एवं मैनेजर को विश्वविद्यालय में सोमवार को सम्मानित किया गया। समारोह कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के सीनेट हॉल में आयोजित हुआ। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती ने कहा कि आर्चरी टीम ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर सभी खिलाडि़यों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। टीम के मैनेजर डॉ। आरके चौधरी, कोच में सुमित मिश्र, डी साईश्वरी राव व महेंद्र सिंकू को भी सम्मानित हुए। कुलपति ने कहा कि डॉ। चौधरी एवं उनके साथियों ने विषम परिस्थितियों में टीम का हौसला कायम रखा।

मेडल पानेवालों को मिलेगी राशि

प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 11 हजार, रजत प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 09 हजार तथा कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को 05 हजार प्रति पदक दिए जायेंगे। सम्मान समारोह में कुलसचिव डॉ। एसएन सिंह, कुलानुशासक डॉ। एके झा, सिंडिकेट सदस्य गुहा राम, वित्त सलाहकार मधुसूदन, डीएसडब्ल्यू डॉ। टीसीके रमन, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, सीसीडीसी डॉ। केएन प्रधान, सीवीसी डॉ। संजीव आनंद ने भी संबोधित किया।

ट्रॉफी व मेडल लेकर घूमे छात्र

सम्मान समारोह के बाद खिलाडि़यों ने नेशनल चैंपियन ट्रॉफी विश्वविद्यालय के सभी विभागीय कार्यालयों में घुमाया और मिठाई बांटी। इसकेबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित लंच का भरपूर लुत्फ उठाया। लंच के बाद ट्रॉफी के साथ आर्चरी टीम कुलपति चैंबर में पहुंची। यहां कॉफी विथ वीसी का आयोजन हुआ। कुलपति के साथ काफी पीकर विजेता खिलाड़ी रोमांचित हुए। इस दौरान खिलाडि़यों ने अपने अनुभवों को साझा किया। अंत में नेशनल चैंपियन ट्रॉफी कुलपति को ससम्मान सौंपी गई।