जमशेदपुर : मानव बल की कमी से जूझ रहे कोल्हान विश्वविद्यालय में जल्द ही जरूरी मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। आउटसोर्सिंग के जरिए कंप्यूटर ऑपरेटर, एकाउंटेंट, सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही अन्य जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविद़यालयों के लिए फर्नीचर, बेंच-डेस्क की खरीद के अलावा पुस्तकालायों में नवीनतम पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह निर्णय दीपावली व छठ की छुटि़टयां शुरू होने से ठीक पहले विवि की परचेज एवं सेल्स कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। गुरुवार की शाम को विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में परचेज एंड सेल्स कमेटी की बैठक हुई। इसमें विभिन्न एजेंडों पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के प्रयोगशाला के उपकरणों के क्रय, डिजिटल लैंग्वेज लैब की स्थापना, लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण सहित अन्य मैनपावर (कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मी आदि) सप्लाई हेतु प्राप्त विभिन्न निविदाओं का तकनीकी एवं मूल्य भाग के मूल्यांकन के बाद संबंधित निविदाओं को फाइनल किया गया। चूंकि छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, इसलिए विश्वविद्यालय में पूजा अवकाश के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर आगामी छह नवंबर को संबंधित एजेंसियों को आदेश निर्गत किया जाएगा।
प्रयोगशालाओं को मिलेंगे उपकरण
विश्वविद्यालय एवं सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में आवश्यक सामानों यथा विद्यार्थियों के सभी विषयों के सिलेबस के अनुसार आधुनिक पुस्तकें, प्रयोगशाला के उपकरणों, कंप्यूटर, बेंच-डेस्क की अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा होने पर विद्यार्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा एवं साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मी आदि की बहाली के बाद विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों की स्वच्छता बेहतर होगी। पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता पर संस्थान की सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति, डीन सोशल वेलफेयर डॉ टीसीके रमन, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, नवनियुक्त सीसीडीसी डॉ केएन प्रधान, बहरागोड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
न्यूनतम मजदूरी होगी सुनिश्चित
कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने कहा कि अभी तक उपलब्ध मैनपावर को लेकर जो कुछ समस्याएं थी उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एजेंसियों के माध्यम से रखे जानेवाले कर्मियों को वेतन भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। सफाईकर्मियों सहित अन्य को न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से भुगतान होगा ही, उनका पीएफ व इएसआइ भी कटेगा। साथ ही काम के दिन के हिसाब से वेतन मिलेगा। यह राशि सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी। बैठक में मौजूद आपूर्ति एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने इसके लिए सहमति भी जताई है। ज्ञात हो कि अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से कोल्हान विवि में मैनपावर की सप्लाई की जाती है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन के बाद कुल 25 सफाईकर्मी हो जाएंगे। कंप्यूटर ऑपरेटर, एकाउंटेंट, माली, प्यून आदि की कमी भी दूर हो सकेगी।