JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) चाईबासा में परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को वीसी प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती की अध्यक्षता में हुई। इसमें 12 मार्च को प्रस्तावित केयू के चौथे कॉन्वोकेशन को लेकर कई विषयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दी गई। यूजी पार्ट थर्ड की 12 एवं 13 मार्च तथा बीटेक की 03, 12 व 13 मार्च की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। इन परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ। पीके पाणि को अधिकृत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजी पार्ट थर्ड का परीक्षा मूल्यांकन केंद्र सेंट्रेलाइज्ड करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रोवीसी डॉ। रणजीत कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ। एसएन सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ। पीके पाणि सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
दोबारा परीक्षा का ऑप्शन
परीक्षा समिति की बैठक में पीजी सेमेस्टर टू साइंस के रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय में यदि छात्र चाहे तो दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। इस निर्णय का अनुमोदन परीक्षा समिति की बैठक में किया गया है। इसमें छात्रों के आउट ऑफ सिलेबस होने की शिकायत को सही पाया गया। इच्छुक छात्र कॉलेज के माध्यम से परीक्षा विभाग को आवेदन कर सकते हैं।