छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के सभी कॉलेज सोमवार को खुले रहे। कॉलेजों कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता देखी गई। कॉलेजों के सैनिटाइजर की बोतले तथा हैंडवाश रखे हुए पाये गए। कई छात्र-छात्राएं मास्क पहनकर कॉलेज आयी थी। को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वीके सिंह, एबीएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मुदिता चंद्रा, ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य डॉ डीके धंजल छात्र-छात्राओं को कई निर्देश देते देखे गए। गम्हरिया से आये छात्र प्रवीण कुमार ने बताया कि वे को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीकॉम की कक्षाएं करने जा रहे हैं। कोरोना का खौफ तो है, लेकिन हमें इससे डरने की जरूरत नहीं। सतर्कता ही इसका एकमात्र उपाय है। इस कारण मास्क पहनकर कॉलेज आ रहे हैं।
एबीएम में अब नमस्ते
गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में हाथ मिलाकर अभिवादन का सिलसिला बंद हो गया है। सभी एक-दूसरे से सिर्फ दूर से नमस्ते कर रहे हैं। यह संभव हुआ है राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चलाए गए जागरूकता अभियान के कारण। कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ मुदिता चंद्रा ने कहा कि कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी से निबटने के लिए झारखंड सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाये हैं। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ। आर के चौधरी ने बताया कि परस्पर अभिवादन हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर करें। कोरोना को जब राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है तो हमलोगों को घबराना नहीं है। बुखार, सर्दी, सूखी खांसी ये सब समान समस्याएं हैं। इस मौकेपर डॉ राजेंद्र भारती, डॉ एसबी तिवारी, डॉ बीएन ओझा, डॉ जेपी नारायण, प्रोफेसर डी द्विवेदी, डॉ डीएन उपाध्याय के अलावा वरिष्ठ स्वयंसेवक विवेक कुमार, कशिश कुमारी, वैशाली श्रीवास्तव, श्वेता कुमारी, राखी कुमारी, सुष्मिता हेंब्रम, सपना हेंब्रम, मुनमुन दास, आर्यन कुमार, आदित्य कुमार, सौरभ बाघ, जय कामेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आज जारी होगी अधिसूचना
राज्य सरकार द्वारा स्कूल व कॉलेज को बंद किए जाने के निर्णय लिये जाने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी करेगा। इस संबंध में कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ। एके झा ने कहा कि सरकार का निर्णय है तो कक्षाएं तो स्थगित करनी पड़ेगी। परीक्षाएं यथावत चलेंगी। कॉलेज व विवि खुले रहेंगे। मंगलवार को विवि की अधिसूचना के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी।