JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के सभी शिक्षक 17 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के आह्वान पर टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है। विवि के रजिस्ट्रार को भेजे गये पत्र में शिक्षक संघ की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि राजभवन के समक्ष शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे। फुटाज के अध्यक्ष डॉ। नवीन कुमार सिंह व महासचिव डॉ। राजकुमार की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ इकाई, विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई, विश्वविद्यालय के सभी अल्पसंख्यक महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई को पत्र लिखकर आगामी 17 जुलाई 2019 को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में भाग लेने के का आग्रह किया गया है।
सफल बनाने का आह्वान
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों में सरकार के शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी नीतियों का हवाला देते हुए इसके विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आग्रह किया गया है। आंदोलन को और शक्ति प्रधान करने के लिए 17 जुलाई 2019 को दिन में साढ़े दस बजे से राजभवन, रांची के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की जानकारी दी गयी है। इसके लिए सामूहिक अवकाश पर रहते हुए अपनी आवाज महामहिम के माध्यम से सरकार तक पहुंचने की बात कही गई है।