JAMSHEDPUR: कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के सीनेट हॉल में शनिवार को संबद्धता समिति की बैठक कुलपति प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती की अध्यक्षता में हुई। इसमें 13 कॉलेजों की संबद्धता संबंधी निरीक्षण प्रतिवेदन को सदस्यों के समक्ष रखा गया।
सभी कॉलेजों को सत्र 2020-23 के सशर्त संबद्धता प्रदान की गई। शर्तों में जहां भवन बनाने की बात है, उसे तीन सालों में इसे पूरा करना है। बैठक के दौरान कॉलेजों को साफ हिदायत दी गई है कि वे उन कोसों में ही छात्रों का नामांकन लें जिनकी अनुमति है। अगर इसके इतर नामांकन हुआ तो इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की नहीं होगी। बैठक में कुलसचिव डॉ। एसएन सिंह, कुलानुशासक डॉ। एके झा, सीसीडीसी केएन प्रधान, डीएन महतो, डॉ। डीके मित्रा, डॉ। गुहाराम, डॉ स्पार्कलिन डे, एमके मिश्रा उपस्थित थे।
हुआ संबद्धता विस्तार
करीम सिटी कॉलेज मानगो, मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, जीआइआइटी प्रोफेशनल कॉलेज, जाइट गम्हरिया, एकेजे आसनबनी, शिबू रंजन खा मेमोरियल कॉलेज चाकुलिया, एमबीएनएस पारडीह, संत अगस्तीन मनोहरपुर, नोवामुडंी कॉलेज, वीर अर्जुन सिंह कॉलेज सोनुआ, जेकेएस मानगो, पटमदा कॉलेज जल्ला, जामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स।
ये नए कोर्स होंगे शुरू
करीम सिटी : पीजी में केमेस्ट्री
मिसेज केएमपीएम : यूजी कॉमर्स
जायेट : यूजी इकोनॉमिक्स ऑनर्स
जामिनी कांत : यूजी में संताली, कुड़माली, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री।
सेलेक्टेड बीएड टीचर्स की लिस्ट वेबसाइट पर
कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में बीएड के 18 शिक्षकों की चयन संबंधी सूचना शनिवार को वेबसाइट पर अपलोड की गई। मालूम हो कि इस संबंध में शनिवार को दैनिक जागरण ने खबर प्रकाशित हुई थी। चयनित सारे शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति का पत्र प्रदान किया गया। इनका साक्षात्कार 4 और पांच दिसंबर को केयू में हुआ था। चयनित शिक्षक ग्रेजुएट, महिला कॉलेज चाईबासा, को-ऑपरेटिव कॉलेज, वीमेंस कॉलेज बहरागोड़ा कॉलेज में योगदान देंगे। नियुक्ति में रोस्टर नियमों का पालन करने की बात बताई गई है। कुलपति प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती ने उम्मीद जताई है इनकी नियुक्ति से अंगीभूत बीएड कॉलेज में शिक्षकों की कमी दूर होगी और पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ेगी।
इन शिक्षकों का हुआ चयन
अजीत कुमार दुबे, गीता महतो, खुशवंत कौर, अनु तलन मिंज, सुनंदा बेरा, कुमारी आशा वर्मा, कार्तिक चंद्र साव, गिरीश चंद्रा, सुशील कुमार उपाध्याय, भावना शुक्ला, स्वेता बगाड़े, दीपिका कुजूर, अमित जाना, प्रभात कुमार महतो, सितेंद्र रंजन सिंह, समरेंद्र रंजन सिंह, अनिता कुमारी, धनंजय कुमार, जया शर्मा।