जमशेदपुर : चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी व माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित शनिवार की शाम स्टेशन रोड गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। पंजाब से आए कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल कर दिया। इससे पूर्व शनिवार की सुबह सात बजे स्टेशन रोड गुरुद्वारा से चेतना मार्च निकाला गया। चेतना मार्च गौरीशंकर रोड, नया बाजार, बाटा चौंक, कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड होते हुए सुबह दस बजे स्टेशन रोड गुरुद्वारा पहुंचा। चेतना मार्च में सबसे आगे धर्म प्रचार कमेटी के गतका टीम में शामिल बच्चे करतब दिखाते हुए चल रहे थे। जिसका नेतृत्व कमेटी के जसवंत सिंह द्वारा किया जा रहा था। गतका टीम के पीछे पंज प्यारे की अगुवाई में पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी चल रही थी।
तख्तियों पर संदेश
इस दौरान सिख युवक व युवतियां तख्तियों पर लिखे गुरु महाराज के संदेश ले कर चल रहे थे, अंत मे स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं एवं समूह सात संगत कीर्तन गायन करते हुए चल रही थी। चेतना मार्च की कंट्रोलिंग की सेवा स्टेशन रोड गुरुद्वारा के ग्रंथी गुरप्रताप सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा था। जुगसलाई विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी स्टेशन रोड गुरुद्वारा पहुंच कर माता टेका और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विधायक को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेन्द्र सिंह, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महिंदरपाल सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, हरदीप सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, मोहन सिंह, रविन्द्र सिंह, गुरबचन सिंह, सतपाल सिंह राजू, स्वर्ण सिंह लाला, महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल, सिख स्त्री सत्संग सभा के सभी सदस्य शामिल थे,उसके अलावा कीताडीह गुरुद्वारा के प्रधान अर्जुन सिंह वालिया, गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमिटि के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, हरदीप सिंह छनिया, जितेंद्र सिंह शालू सहित अन्य संगत शामिल थे।