JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) इंटर कॉलेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब करीम सिटी कॉलेज ने जीत लिया। सोमवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में करीम सिटी कॉलेज व को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में करीम सिटी कॉलेज की टीम ने को-ऑपरेटिव को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 98 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सागर मेहता ने सर्वाधिक 39 रन बनाये। करीम सिटी की ओर से कुणाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को आउट किया। जवाबी पारी खेलने उतरी करीम सिटी की टीम ने 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाकर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से यश ने 32 रनों का योगदान दिया। कुणाल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं को-ऑपरेटिव कॉलेज के रवि शर्मा को प्रतियोगिताक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसएन सिंह मौजूद थे। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया।
जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट 27 से
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 27 नवंबर से बी डिवीजन क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस बार बी डिवीजन में यंग स्पोर्टिग, विकास सीसी, ऊषा क्रिकेट क्लब, लोयोला ब्लूज, लोयोला कोल्ट्स, जमशेदपुर सीसी व एआर एकादश की टीमें भाग ले रही हैं।