हृह्रन्रूहृष्ठढ्ढ: टाटा स्टील की ओर से स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में आयोजित 28वें तीन दिवसीय वार्षिक पुष्प प्रतियोगिता रविवार देर शाम को प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ सामापन हो गया। पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आरटीईएस जाया बर्मा सिन्हा, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील महाप्रबंधक मनीष मिश्रा के अलावा नोवामुंडी चीफ आरपी माली शामिल हुए। पुष्प प्रदर्शनी में कुल 65 प्रतिभागी समेत 6 संस्थागत प्रतिभागी, चित्र प्रदर्शन किए 10 कलाकार व पुष्प बिक्री करने वाले 12 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था।
पुष्प प्रदर्शनी में का¨लगनगर टाटा स्टील कंपनी संस्थागत प्रदर्शनी के लिए ओवर ऑल ¨कग ऑफ द फ्लावर शो का पुरस्कार जीत लिया। बड़बिल ¨जदल स्टील एंड पावर लिमिटेड प्रदर्शनी में विजेता व झुरुली एस्सेल माई¨नग लिमिटेड कंपनी उपविजेता रही। गुवा सेल कंपनी व आर्या स्टील कंपनी को तीसरे नंबर पर संतुष्ट होना पड़ा।
कृष्णा साहू गार्डेन को सम्मान
व्यक्तिगत रूप में फूलों को खूबसूरत तरीके से तैयार करने व सजाने के लिए कृष्णा साहू गार्डेन को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। स्थानीय कलाकारों ने अपने-अपने तरीके से चित्रकला के माध्यम से तस्वीर तैयार कर प्रतियोगिता में प्रदर्शन के लिए आरके चक्रवर्ती व उनके साथी कलाकारों को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। प्रदर्शनी में फूलों के स्टाल लगाए 10 दुकानदारों को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिला। प्रदर्शनी में लगे प्रतिभागियों के फूलों को निरिक्षण कर अंक देने के लिए निर्णायक टीम में उड़ीसा क्योंझर, जगन्नाथपुर कृषि विज्ञान केंद्र, टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी को बुलाया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों के मनोरंजन के लिए स्कूली छात्रों ने डांस किया। टिस्को सबल केंद्र कंप्यूटर प्रशिक्षण ले रहे दिव्यांग समूह के कलाकारों ने नारी शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक मंचन किया। कार्यक्रम के अंत में संजीत कुमार अध्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
69 प्रजाति के पुष्प व साग सब्जी सजे थे
केना, गुलबहार, पोस्ता, अलमंडा, गेंदा, बनपाशा, चमेली, कुमुदिनी, गैलोकिसनिया, ऐंटीराइनम, बोगन बिला, डेलिया, जल कमल, गुलाब, सूरजमुखी, हिबिस्कस, गुल सोसन, आइरिस, कमल, जल कुम्भी लता, नलिनी, रजनीगंधा, तारक पुष्प सजे हुए थे। जबकि सब्जी के रूप में उपयोग होने वाले में आलू, बैंगन, लौकी, टमाटर, कोंहड़ा, मूली, गाजर, सिम, फूलगोभी, मूली, बंदगोभी, शलजम, टमाटर, मिर्च, मशरूम आदि भी कतार से सजाए गए थे।
इन प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
प्रदर्शनी में संस्थागत के रूप में टाटा स्टील के क¨लगानागर, एस्सेल माई¨नग इंडस्ट्रीज, बिलेईपदा टाटा स्पंज, बड़बिल ¨जदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, गुवा सेल, टाटा स्टील जोडा ईस्ट आयरन माईन्स, शारदा माईंस के आलावा व्यक्तिगत के रूप में सुदेश करुवा, दास नर्सरी, प्रमिला नर्सरी, सेन नर्सरी, झारखंड स्टेट लिबलीहुड प्रोमोशनलिमिटेड, व जय माता रानी महिला समिति नर्सरी के पुष्प सजी हुई थी। दिशा महिला समिति व प्रेरणा महिला समिति ने जलपान की सामान तैयार कर बेचने में व्यस्त नजर आ रही थी।