जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना को जुस्को से पानी संचालित करने को लेकर जुस्को के बाहरी परियोजना प्रमुख आरके सिंह से हुई तीसरी वार्ता के पश्चात शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, रोड नंबर एक स्थित पानी टंकी पंप हाउस एवं बागबेड़ा हाउसिंग आवासीय कॉलोनी के छह रोड का आरके सिंह एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ सुनील दत्त मिश्रा एवं जूनियर इंजीनियर सत्यप्रकाश पांडे ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं समाजसेवी वीरेंद्र यादव उपस्थित थे।
भेजा जाएगा डीपीआर
निरीक्षण के दौरान जुस्को एवं पीएचडी विभाग के संयुक्त टीम ने बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर, फिल्टर प्लांट, पंप, स्टार्टर, टंकी, राइजिंग पाइप का सेटअप और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 1 स्थित पानी टंकी एवं मोटर पंप का सेटअप देखने के पश्चात एक-एक चीजों की जानकारी हासिल की। जुस्को के बाहरी परियोजना प्रमुख आरके सिंह ने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जुस्को के द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए अप्रैल के पहले हफ्ते से टीम पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बिष्टुपुर फिल्टर प्लांट हाउस से लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के फिल्टर प्लांट हाउस तक के सभी स्थापित उपकरणों की गुणवत्ता की जांच करेगी। इसके बाद डीपीआर बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।