जमशेदपुर (ब्यूरो): आप जुगसलाई में जैसे ही एंटर करेंगे आपका सामना जाम से होगा। चाहे आप रेलवे क्रॉसिंग से होकर आएं या कुंवर सिंह चौक की ओर से, स्थिति एक समान ही देखने को मिलेगी। यहां रोड पर ही वाहनों की पार्किंग होती है और इस कारण सडक़ पूरी तरह से जाम रहता है। शाम के वक्त तो वाहनें रेंगती है। यहां कुंवर सिंह चौक के पास एक सोखी अपार्टमेंट है। इसमें बेसमेंट तो है, लेकिन, उसमें दुकान संचालित हो रही है। इसी तरह स्टेशन रोड पर जिस बिल्डिंग में नानक होटल और आईसीआईसीआई बैंक और दूसरे संस्थान भी हैं, उसका भी यही हाल है। यहां भी वाहन पार्क करने की लिए जगह नहीं है। बेसमेंट तो कहीं नजर ही नहीं आता।

रोड पर पार्किंग

जुगसलाई नगर परिषद भवन के ठीक बगल में निगम का मार्केट कॉम्प्लेक्स है। इसमें गोलछा साड़ी सेंटर सहित कई दुकानें हैं। यह स्थान गौशाला टाकीज के पास ही है। भीड़-भाड़ वाला एरिया होने के बावजूद यहां पार्किंग की सुविधा नहीं है और लोग रोड पर ही वाहन खड़ी करते हैं। भवन में एक बेसमेंट है, लेकिन इसमें कचरा और बेकार सामान को डंप किया गया है। इतना ही नहीं इसके गेट पर भी ताला लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले इसका यूज पार्किंग स्पेस के तौर पर होता था, लेकिन अब वह भी बंद हो गया है।

रोड से गुजरना मुश्किल

अब अगर आप जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग की ओर से होकर या कुंवर सिंह चौक की ओर से होकर, यानी किसी भी तरह से जुगसलाई में इंट्री करते हैं तो आपको रोड पर जाम नजर आएगा। आधी रोड तो दुकानदार बाहर सामान रखकर जाम कर देते हैं तो रोड पर ही वाहन खड़ी रहने के कारण स्थिति और दयनीय हो जाती है। रोड से वाहन लेकर गुजरना काफी मुश्किल भरा सबब होता है।

भवन में बेसमेंट और पार्किंग को लेकर काम चल रहा है। अगर कहीं बेसमेंट में कब्जा है तो कार्रवाई होगी। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।

जगदीश यादव, विशेष पदाधिकारी, जुगसलाई नगर पर्षद