जमशेदपुर (ब्यूरो): भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन शहरी (2.0) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के थीम &पीपल फस्र्ट&य को अपनाते हुए जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव द्वारा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड लेवल पर नागरिकों को जोडऩे एवं उनको सम्मनित करने का कार्य किया जा रहा है।

जानकारी दी जा रही

हर वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण का एक थीम रखा जाता है जिसके अनुरूप कार्य को किया जाता है। इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का थीम है-पीपल फस्र्ट। इस कॉन्सेप्ट का मुख्य उद्देश्य है किसी भी संस्थान में वहा के लोगों के महत्व को समझना एवं उनकी हैंड होल्डिंग कर कार्य को बेहतर ढंग से करने को प्रेरित करना है। ये किसी भी बड़े उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए लोगों को एक बेहतर टीम में जुटकर काम करने के लिए उत्साहित करती है।

कार्यपालक पदाधिकारी इस थीम के उद्देश्य को समझते हुए जुगसलाई नगर परिषद के नागरिकों खास कर बच्चों को स्वच्छ सर्वेक्षण के &सिटीजन एंगेजमेंट&य के दिशा निर्देश अनुसार जोड़ा जा रहा है। जुगसलाई नगर परिषद की टीम द्वारा ब्रांड एंबेसेडर के साथ समन्वय स्थापित कर वार्ड स्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बच्चों को कचरे के बारे में, सोर्स सिग्रेगेशन, गीले कचरे से खाद बनाने से लेकर, रीसाइकल संबंधी बातों की जानकारी दी जा रही।