जमशेदपुर (ब्यूरो)। स्काईवे हब ने अपने एक यूनिट ग्लोबल स्कूल ऑफ टीचर्स का उद्घााटन किया। ग्लोबल स्कूल ऑफ टीचर्स की निदेशक म्ेता सोनी और कर्मबीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में दो सौ से अधिक लोग शामिल हुए, जिसमें संस्थान के स्टूडेेंट्स एलुमिनी और सभी स्टाफ मेंबर्स शामिल थे। मौके पर डायरेक्टर म्ेता सोनी ने कहा कि ग्लोबल स्कूल ऑफ टीचर्स, झारखंड का पहला प्रैक्टिकल टीचर ट्रेनिंग टीचर्स इंस्टीच्यूट है, जहां स्टूडेंट्स को स्टडी मैटेरियल के साथ थ्योरी और प्रैक्टिल दोनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोर्स पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट और जॉब गारंटी भी दी जाएगी। आज के समय में देश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ और स्टूडेंट्स को सफल बनाने में शिक्षकों की बडी भूमिका है। एक शिक्षक ही है जो देश की नींव को मजबूत बना सकता है और शिक्षकों को ग्लोबर ऑफ टीचर्स टे्रंड करने जा रहा है, ताकि भावी पीढी का भविष्य उज्जवल हो सके।
इन कोर्सेस की पढ़ाई
ग्लोबल स्कूल और टीचर्स में टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत जिन विषयों की पढाई होगी उनमें बीएड, एमएड, पीटीटी, डीएलएड, डीएड, बीएलआईबी, एमएलआईबी, एनटीटी, बीटीसी और स्कूल कॉर्डिनेशन कोर्स कराए जाएंगे। जीएसटी के डायरेक्टर ने बताया कि यह झारखंड पहला इंस्टीच्यूट है जो इस तरह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने जा रहा है। भविष्य में और नए कोर्सेस लाए जाए जाएंगे।