जमशेदपुर (ब्यूरो): बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्षीय भाषण में उत्तम सिंह ने पूर्व ईसीएम के विषय में अवगत कराते हुए धनबाद के घटोटांड़ और सरायकेला में क्लब खुलवाने के लिए प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके साथ ही बैठक में रांची जिला मुक्केबाजी संघ की लगातार अनुशासनहीनता तथा खिलाडिय़ों के भविष्य और राज्य मुक्केबाजी को आहत करने के प्रयास पर चर्चा हुई।
लिया गया फैसला
इसके बाद रांची जिला कमेटी को भंग कर झारखंड मुक्केबाजी संघ के सचिव आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में नई एडहॉक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह आने वाले यूथ तथा जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मुकाबलों के लिए इसी माह राज्य प्रतियोगिता करा कर चयन समिति के द्वारा चयनित सदस्यों मुक्केबाजों को सामूहिक कैंप में रखने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में बेल्लारी में संपन्न हुए सब जूनियर नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में झारखंड के बेहतर प्रदर्शन की चर्चा हुई और भविष्य में इसे और बेहतर करने का निर्णय लिया गया। सभी पदक विजेताओं, बेस्ट चैलेंजर अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी तथा उनके कोच को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।
मेघा स्किल सेंटर में पौधरोपण
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा रविवार को चंदुलाल भालोटिया ट्रस्ट के कांड्रा-सरायकेला रो स्थित मेघा स्किल सेंटर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने सभी लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेने की अपील की। चंदुलाल भालोटिया ट्रस्ट के संरक्षक एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया ने कहा कि आज अगर पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ़ नहीं करेगी। जिला मारवाड़ी सम्मेलन सररयकेला-खरसवां के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक होने पर जोर दिया। मौके पर प्रमुख रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन उपाध्यक्ष उमेश शाह, प्रांतीय सह सचिव नरेश मोदी, विजय खेमका, अरुण बांकरेवाल, विश्वनाथ महेश्वरी, मुरारी लाल अग्रवाल, महावीर मोदी, सुरेश कावंटिया, अभिषेक गोल्डी, अभिषेक, प्रेमचंद, अरुण, जनक, राजेश पसारी, पंकज, आदि उपस्थित थे।