JAMSHEDPUR: ओडिशा एफसी के कोच जोसेप गोमबाउ पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हैं। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि गत सीजन में टीम आठवें स्थान पर रही थी। गोमबाउ को अपने युवा खिलाडि़यों पर भरोसा है और मेन ऑफ स्टील को चुनौती देने को तैयार है। टीम इस बार भुवनेश्वर आ गई है और ओडिशा एफसी के नाम से मैदान पर उतर रही है। दिल्ली के स्टार विंगर लालिजुआला चेंगटे चेन्नईयन एफसी का दामन थाम लिया है, लेकिन डेनियल लालहिपुइया, जेरी व नंदकुमार सेकर की फॉरवर्ड जोड़ी किसी भी चुनौती को पार करने में सक्षम है।
कोच जोसेप गोमबाउ ने कहा कि पिछला सीजन खत्म हो गया है। अब हम एक नए शहर में एक नए क्लब के साथ शुरुआत कर रहे हैं। एक जैसे हैं और मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है। गोमबाउ की टीम को गेंद रखना पसंद है और जमशेदपुर के खिलाफ वे एक ऐसी टीम के खिलाफ हैं जो गेंद को कब्जे में रखने से प्यार है। मिडफील्ड में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा, जहां विनीत राय और अनुभवी मार्कोस टेबर ओडिशा एफसी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।