JAMSHEDPUR: नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन की परीक्षा एक सितंबर से शुरू हो रही है। यह परीक्षा छह सितंबर तक दो पालियों में आयोजित होगी। जेईई मेन में परीक्षाएं पहली सुबह 9 से 12 तथा दूसरी पाली 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी। बीटेक की परीक्षाएं दो सितंबर से प्रारंभ होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र में दो घंटा पूर्व पहुंचना है, ताकि परीक्षा केंद्र में कोई परेशानी न हो। शहर में इयॉन डिजिटल तथा अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
मेटल डिटेक्टर से होगी जांच
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की जांच इस बार कोरोना के कारण छूकर नहीं होगी, बल्कि मेटल डिटेक्टर से होगी। शहर में लगभग 8 हजार परीक्षार्थी इन छह दिनों की परीक्षा में शामिल होंगे। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है। एनएटीए ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में 50 एमएल वाला हैंड सेनेटाइजर ले जाने की छूट दी है। पहले दिन सिर्फ बीआर्क व बी प्ला¨नग की परीक्षाएं आयोजित होगी। बीआर्क की परीक्षा पहली और दूसरी पाली तो तो बी प्ला¨नग की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित होगी। शहर में यह परीक्षा सिर्फ इयॉन डिजिटल में होगी।
इन बातों का रखें ख्याल
-आपको अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग/इंट्री टाइम पर एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना है। गेट क्लो¨जग टाइम के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-एडमिट कार्ड के साथ कुल चार पेज में जरूरी निर्देश दिए गए हैं। पहले पेज में अभ्यर्थी के एग्जाम सेंटर की डीटेल और कोविड-19 के लिए सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म दिया गया है। दूसरे पेज में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। तीसरे और चौथे पेज में कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी दी गई है। आपको ये सभी चार पेज डाउनलोड करने हैं और केंद्र पर ले जाने हैं।
-ध्यान रहे कि आपका एडमिट कार्ड प्रोविजन है। इनफॉर्मेशन बुलेटिन में दिए गए सभी योग्यता शर्तों को पूरा करने पर ही आपको केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
-अगर आपके धर्म या संस्कृति के अनुसार कोई खास परिधान पहनना अनिवार्य है, तो केंद्र पर उचित जांच के लिए समय से थोड़ा पहले पहुंचें। इस बार कोरोना के कारण जांच मेटल डिटेक्टर मशीन से की जाएगी। किसी को हाथों से छूकर जांच नहीं होगी।
-मोटे सोल वाले जूते-चप्पल, बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर नहीं जा सकते। सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी जरूर ले जाएं। किसी भी तरह की फोटो कॉपी या स्कैन्ड कॉपी, मोबाइल में फोटो मान्य नहीं होगा।
-परीक्षा के बाद अपने सही से भरे हुए एडमिट कार्ड की कॉपी को केंद्र पर रखे ड्रॉप बॉक्स में जरूर डाल दें। ऐसा न करने पर आपके आंसरशीट की जांच नहीं की जाएगी।
-परीक्षा के दौरान आपको रफ वर्क के लिए 5 ब्लैंक पेपर्स दिए जाएंगे। इस शीट के ऊपर आपको अपना नाम और रोल नंबर लिखना है और उसे वहां रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल देना है। ऐसा न करने पर आपके आंसरशीट की जांच नहीं की जाएगी।
-अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर थ्री-प्लाई मास्क दिए जाएंगे। घर से पहनकर आए मास्क को हटाकर आपको वह मास्क पहनना होगा। केंद्र पर हर समय आपको एक-दूसरे से करीब 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
परीक्षा केंद्र पर सिर्फ ये चीजें लेकर जाएं
-एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड और सेल्फच् डिक्लरेशन फॉर्म (अच्छी तरह भरा गया)। फॉर्म को अपनी हैंडराइ¨टग में साफ-साफ भरना है। दी गई जगह में अपनी फोटो चिपकानी है और सही तरीके से अपने बायें हाथ के अंगूठे की छाप लगानी है।
-साधारण व पारदर्शी बॉडी वाला बॉल प्वाइंट पेन।
-अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा।
-अपना व्यक्तिगत हैंड सेनेटाइजर (50 एमएल अधिकतम)।
-व्यक्तिगत व पारदर्शी पानी की बोतल।