छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोवाली और जादूगोड़ा में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में यूसिलकर्मी उषा महतो व गम्हरिया के वीरेन महतो की मौत हो गयी। वहीं घटना में उषा महतो के पिता सुभाषचंद्र महतो बाल-बाल बच गये।
पहली घटना कोवाली थाना क्षेत्र के हाता-ओडिशा मुख्य पर नागा नदी पर बनी डायवर्सन की है। यहां मंगलवार की अहले सुबह लोगों ने गम्हरिया निवासी विरेंद्र महतो (28) का शव नदी के पास देखा। ग्रामीणों की सूचना पर कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक विरेंद्र बाइक से देर रात ओडि़शा से गम्हरिया लौट रहा था। इसी बीच वह नागा नदी के समीप किसी वाहन की चपेट में आ गया। दूसरी घटना हाता-मुसाबनी मुख्य मार्ग पर जादूगोड़ा के समीप नौरंग मार्केट के पास की है। जहां यूसिल में परचेज डिपार्टमेंट में क्लर्क के पद तैनात उषा महतो की मौत ट्रेलर की चपेट में आकर हो गयी। वह अपने पिता के सुभाष चंद्र के साथ स्कूटी से जा रही थी इसी बीच अचानक ट्रेलर को सामने से आते देख सुभाष चंद्र अनियंत्रित होकर गिर गए, जबकि उषा महतो ट्रेलर के पहिये के नीचे चली गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी राजीव रंजन व समाजसेवी उपेन्द्र शर्मा ने उषा महतो को यूसिल अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर एसडीएन शर्मा ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों ने हाता-जादूगोड़ा मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन के समझाने के बाद करीब एक-डेढ़ घंटे में जाम हटा लिया गया।