जमशेदपुर (ब्यूरो) : आईपीएल की तर्ज पर झारखंड क्रिकेट अकादमी कदमा द्वारा आगामी 3 नवंबर से आयोजित होने वाले जेसीए अंडर 14 टूर्नामेंट के लिए खिलाडियों का ऑक्शन किया गया। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार नन्हें खिलाडिय़ों की बोली लगी जिसमें इस्माइल अहमद को सबसे ज्यादा 5000 प्वाइंट और चंदन राज 3200 प्वाइंट में खरीदा गया। इनके अलावा अनुश्मान 2700 प्वाइंट, आयुष 2500 प्वाइंट और सुप्रतिक 2300 प्वाइंट में बिके। इस टूर्नामेंट के लिए तीन टीम होल्डर, रोलैंड और स्पार्टन बनाया गया है।
दिए गए 15 हजार प्वाइंट
प्रत्येक टीम के कप्तान को 15 -15 हजार प्वाइंट दिया गया था। इस ऑक्शन के लिए 43 खिलाडियों का चयन किया गया है।
जेसीए एडमिनिस्ट्रेटर नाथू ने बताया कि इस साल टूर्नामेंट से पूर्व आईपीएल की तर्ज पर खिलाडियों का ऑक्शन कराया गया, जिसका मकसद खिलाडियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है, ताकि वे सालों भर बेहतर प्रर्दशन करें। टूर्नामेंट 3 नवंबर से शुरू होगा, जो प्रत्येक रविवार को खेला जाएगा।
कप्तान के रूप में होल्गर का निशांत कुमार, रोलैंड का रौनक कुमार और स्पार्टन का कप्तान बिट्टू जायसवाल को चुना गया है।
इस मौके पर जेसीए एडमिनिस्ट्रेटर नाथू, संचालक के रूप में कोच केसी भारती और निशान सोना, कोच राजा, राज त्रिवेदी, निखिल और चरणजीत कौर मौजूद थीं।