जमशदेपुर (ब्यूरो): रंगों के त्योहार होली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है। इसे लेकर पुलिस ने रविवार को जमशेदपुर में फ्लैग मार्च किया। इससे पूर्व साकची स्थित सीसीआर परिसर में ट्रैफिक पुलिस सहित पुलिस टुकडिय़ों को एसएसपी किशोर कौशल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इसमें मुख्य रूप से शराब बिक्री को लेकर बदनाम रहे उरांव बस्ती में एसएसपी की मौजूदगी में फ्लैग मार्च कर होली पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। इस दौरान सिटी एसपी के अलावा सीतारामडेरा थाना प्रभारी और डीएसपी मौजूद थे। वहीं एसएसपी ने पर्व की तैयारी को लेकर कहा कि शहर में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया है।
पुलिस की तैनाती रहेगी
साथ ही रैश ड्राइव और हुड़दंगियों से निपटने के लिए शहर के विभिन्न चिन्हित जगहों पर पुलिस की भी तैनाती रहेगी। इसी तरह चौक चौराहों पर बैरीकेडिंग के माध्यम से शराब के नशे में रैश ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस दौरान टाइगर मोबाइल की टीम निरंतर गश्त करती रहेगी। गौरतलब है कि होली के मद्देनजर शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर भी पाबंदी लगाई गई है। भारी वाहनों का शहर में सुबह से लेकर रात्रि तक पाबंदी रहेगी।
भटली परिवार टाटानगर के संस्थापक का निधन
शहर की धार्मिक संस्था श्री श्री श्याम भटली परिवार टाटानगर के संस्थापक हरि किशन रूस्तगी का रविवार को इलाज के दौरान टीएमएच में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को दोपहर एक बजे सीतारामडेरा निवास स्थान से मानगो स्वर्णरेखा घाट के लिए प्रस्थान करेगी। वे अपने पीछे दो पु़त्र गगन और पवन रूस्तगी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।