-टाटा स्टील द्वारा किया जा रहा है 'जमशेदपुर रन-ए-थॉन' का आयोजन

-इस्टर्न रीजन को फिटनेस हब बनाने की है तैयारी

JAMSHEDPUR : टाटा स्टील द्वारा फिटनेस कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें से ही एक है 'जमशेदपुर रन ए थॉन'। टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी सुनील भाष्करन ने कहा कि इस्टर्न रीजन में फिटनेस कल्चर लाना चाहते हैं और यह एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रांची व भुवनेश्वर में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि 'जमशेदपुर रन ए थॉन' जिसे रन फॉर फन के रुप में प्रचारित किया जा रहा है का आयोजन क्ब् दिसंबर को होगा। इसकी शुरुआत जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स से होगी।

ब् कैटेगरी में होगा आयोजन

जानकारी के मुताबिक 'रन ए थॉन' का आयोजन चार कैटेगरीज में किया जा रहा है। इनमें एक क्0के, 7के, भ्के व फ्के शामिल हैं। सबके लिए अलग-अलग रूट चार्ट भी बना लिया गया है। सुनील भाष्करन ने कहा कि इस तरह के रन का आयोजन सिटी में पहली बार हो रहा है। इस तरह का आयोजन दिल्ली व मुंबई जैसे शहरों में होता रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सालाना इवेंट होगा और इसे व‌र्ल्ड क्लास रन बनाने की योजना है।

इंटरनेट से करें रजिस्ट्रेशन

सुनील भाष्करन ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए इंटरनेट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए इंट्री फी फ्00 रुपए रखी गई है। उन्होंने कहा कि यह रन हाई क्वालिटी का होगा और हर पार्टिसिपेंट की डिटेल नेट पर अवेलेबल होगी। हर कैटेगरी के विनर्स के लिए कैश प्राइज फिक्स किया गया है। मैक्सिमम प्राइज भ्क् हजार रुपए है जो क्0के के विनर को मिलेगी।

भ्000 लोग करेंगे पार्टिसिपेट

'जमशेदपुर रन ए थॉन' के लिए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने क्0के के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। सुनील भाष्करन ने बताया कि इसमें तीन हजार स्टूडेंट्स सहिता पांच हजार लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में करीब 800 डिजेबल चैम्पियंस भी शामिल होंगे। जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में टाटा स्टील स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट के हेड चा‌र्ल्स ब्रोमियो व चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज ऋतुराज सिन्हा प्रेजेंट थे।