-टाटा स्टील के जमशेदपुर रन ए थॉन में दौड़े जमशेदपुरआइट्स
-10 किलोमीटर तक दौड़े टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन
-विनर्स को दिया गया कैश प्राइज
JAMSHEDPUR : जाड़े की सर्द सुबह में लोग गर्मी का अहसास कर रहे थे। संडे की मार्निग सिटी की सड़कों पर एक साथ दौड़ लगा रहे थे हजारों लोग। इनमें टाटा स्टील सहित अन्य ऑफिशियल्स भी शामिल थे। मौका था टाटा स्टील द्वारा आयोजित रनिंग इवेंट जमशेदपुर रन ए थॉन-रन फॉर फन प्रोग्राम का। इसमें लोगों ने 10 किलोमीटर तक दौड़ लगाई।
डिफरेंट कैटेगरी में हुआ रन
इस दौरान रनिंग के डिफरेंट इवेंट्स हुए। इसके तहत 10के के अलावा कॉरपोरेट व इंस्टिट्यूशंस के लिए 7के, स्कूली बच्चों के लिए 5 के व डिफरेंटली एबल्ड बच्चों के लिए भी रन आयोजित किया गया। इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने अपनी टीम के साथ रूट क्लियर रखने में हेल्प की।
हर कैटेगरी में पांच विनर्स
इस इवेंट की हर कैटेगरी में फर्स्ट 5 विनर्स को कैश प्राइज दिया गया। 10के में फर्स्ट प्राइज 51 हजार, 41 हजार, 31 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपए, 7के में फर्स्ट प्राइज 25 हजार, 20 हजार, 15 हजार, 10 हजार व 7500 रुपए व 5 के में फर्स्ट प्राइज 10 हजार, 8 हजार, 7 हजार, 6 हजार व 5 हजार रुपए का कैश प्राइज मेन व वीमेन कैटेगरी में ि1दया गया।
टाटा स्टील के MD
रन ए थॉन की शुरुआत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से हुई। इसमें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के अलावा आर्चर दीपिका कुमारी, जयंत तालुकदार, डीसी डॉ अमिताभ कौशल, रूरल एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रेम रंजन, डॉ जेजे ईरानी व डेजी ईरानी, डॉ टी मुखर्जी, सुनील भाष्करन, सुरेश दत्त त्रिपाठी, तरुण डागा सहित अन्य शामिल हुए।
एक्शन रिप्ले का हुआ इनॉगरेशन
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्पोर्ट्स की जानकारी देने वाली गैलरी भी बनाई गई है। इसमें स्पोर्ट्स हिस्ट्री व दूसरी जानकारियां अवेलेबल रहेंगी। रन की समाप्ति के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने 'एक्शन रिप्ले' नामक इस गैलरी का इनॉगरेशन किया।
ये रहे विनर्स
क्0के मेन-योगेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, गुड्डू यादव, पिंटू कुमार यादव।
क्0के वीमेन-रूमा देवी, श्यामली सिंह, फूलन खातून, बालमति यादव, नमिता काबत।
7के मेन-अर्जुन टुडू, गौतम कुमार महतो, राय बास्के, मुकुंद बानरा, त्रिभूवन हेम्ब्रम।
7के वीमेन-शिप्रा सरकार, सुमति दास, सोना कुमारी, सुनिता हेम्ब्रम, दीपामोनी।
भ्के मेन-बबलु टुडू, पंतुराम मांडी, सुरज खलको, खेला सोरेन, बिरसा हेस्सा।
भ्के वीमेन-शहनाज परवीन, पूजा कुमारी, शीतल कुमारी, दुलारी बास्के, गीता कुमारी।