जमशेदपुर : लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे यात्रियों व छात्रों को टाटानगर स्टेशन में स्पेशल ट्रेन से लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत रविवार को तीन घंटे तक उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व एसएसपी सहित जिला प्रशासन, व रेल प्रशासन के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन परिसर के चाईबासा बस स्टैंड, पाíकंग एरिया में करीब 60 बसों का ठहराव किया जाएगा। इन बसों में अलग अलग को¨डग की जाएगी। जिसमें चाईबासा, नोवामुंडी सहित अन्य जिलों में जाने वालों बसों पर नाम लिखा रहेगा। उस हिसाब से यात्री उसमें सवार होंगे। इतना ही नहीं जो छात्र कदमा, सोनारी सहित लोकल एरिया के रहने वाले हैं वैसे छात्रों व यात्रियों को कार के माध्यम से उनके घर तक छोड़ा जाएगा।
दो एग्जिट प्वाइंट
टाटानगर स्टेशन में यदि 16 कोच की ट्रेन आती है तो उसमें आठ कोच के यात्रियों को प्लेटफार्म एक से व आठ कोच के यात्रियों को भी प्लेटफार्म नंबर एक से ही अलग-अलग रास्ते से थर्मल स्कै¨नग करने के बाद बाहर निकाला जाएगा। टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर इन यात्रियों को भोजन का पैकेट व पानी की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी। उपायुक्त ने मजिस्ट्रेट जेपी यादव को टाटानगर स्टेशन परिसर में रेखांकित करने का निर्देश दिया ताकि तीन लाइन बनाकर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए खड़े रहे। इससे पहले उपायुक्त , एसएसपी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने चाईबासा बस स्टैंड से संकटा सिंह पेट्रोल पंप तक पैदल ही पूरे एरिया के निरीक्षण किया। ताकि ट्रेन के आने पर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो और यात्रियों की जांच के उपरांत उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर एरिया मैनेजर विकास कुमार, सीआइ शंकर झा, संतोष कुमार, डिप्टी एसएस एसके पति, सिविल डिफेंस के संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी टाटानगर स्टेशन में मौजूद थे।