JAMSHEDPUR : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जिला प्रशासन अभी से जुट गया है इस संबंध में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी। जिला प्रशासन का मुख्य समारोह बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा, जहां झंडोत्तोलन के लिए राष्ट्रीय ध्वज बांधने की जिम्मेदारी सार्जेट मेजर को दी गई। मैदान की साफ.-सफाई व रखरखाव जुस्को करेगी। मुख्य समारोह स्थल की तैयारी और सभी आवश्यक व्यवस्था विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को करनी है।
पूर्वाभ्यास 10 अगस्त से
स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड में शामिल होने वाले टुकडि़यों का पूर्वाभ्यास 10, 11 व 12 अगस्त को सुबह सात बजे और 13 अगस्त को सुबह आठ बजे परेड का अंतिम रिहर्सल किया जाएगा। इसका निरीक्षण पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त व वरीय आरक्षी अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे। मुख्य समारोह में शामिल होने वाले बच्चों को स्कूल से लाने और सुरक्षित ले जाने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक की होगी। वाहनों की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में रैफ, जैप, आइआरबी, जिला पुलिस बल, गृह रक्षक बल के साथ ही विभिन्न स्कूलों के एनसीसी, स्काउट-गाइड समेत अन्य बच्चे शामिल होंगे। समारोह स्थल पर प्राथमिक उपचार संबंधी शिविर व एंबुलेंस की व्यवस्था सिविल सर्जन करेंगे। वहां अग्निशमन दस्ता भी मौजूद रहेगा।
आयोजन समिति बनी
गोपाल मैदान में मुख्य समारोह के आयोजन संबंधी तैयारियों के लिए आयोजन समिति गठित की गई, जिसमें उपविकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 के अलावा जुस्को के जीएम को शामिल किया गया। आज की बैठक में अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा के अलावा जुस्को समेत विभिन्न कंपनियों व बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।