जमशेदपुर(ब्यूरो)। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमिटी के संरक्षक व संस्थापक अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सूर्य मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों ने अपने-अपने राय एवं विचार दिए। इस दौरान सर्वसम्मति से सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा शहर के छठ व्रत धारियों एवं श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सहयोग देने का निर्णय लिया गया। इसके तहत अघ्र्य के लिए नि:शुल्क दूध, फूल, दातून, हवन के लिए आम की लकड़ी एवं अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सूर्य मंदिर परिसर में आए हुए छठ व्रत धारियों एवं श्रद्धालुओं के अंग वस्त्र / परिधान बदलने के लिए जगह-जगह (चेंजिंग रूम) का अस्थाई का बंदोबस्त किया जाएगा। इसके साथ ही जगह-जगह रोड/रास्ते पर हैलोजन /लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी। नि:शुल्क प्रसाद वितरण के साथ-साथ पीने के पानी एवं चाय की व्यवस्था भी सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
21 सदस्यीय महिला कमिटी गठित
महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तौर से सूर्य मंदिर गेट से लेकर छठ घाट तक महिला एवं युवा वॉलेंटियर तैनात रहेंगे। वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी सूर्य मंदिर कमिटी के द्वारा वॉलेंटियर्स निर्गत किए जाएंगे। किसी भी व्रती एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का कोई भी कष्ट या दिक्कत ना हो, इसके लिए सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा एक कोर कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए 21 सदस्य महिला कोर कमिटी का गठन किया गया। बैठक में सरयू गोसाई, मनोज सिंह उज्जैन, अधिवक्ता मनीष कुमार, विजय नारायण सिंह, धनंजय सिंह, श्रीमती मिस्टू सोना, पुतुल सिंह, आरती मुखी, काकुली मुखर्जी श्रीमती, शारदा शर्मा, किरण कुमारी, सुष्मिता सरकार, रंजीता रोय, रेनू शर्मा, विजयलक्ष्मी, सरिता पटेल, अमरजीत कुमार चंद्रा, संतोष श्रीवास्तव, गौतम धर, उमेश यादव, दिनेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, ईश्वर दयाल तिवारी, जेपी एक्का, दयानंद सिन्हा, संजय सिंह, ऋषभ सिंह, रवि कुमार, रूपा कुमार, गोल्डन पांडे, रूचित जायसवाल, सुमित कुमार, बलकार सिंह, विक्की यादव, अविनाश सिंह, कन्हैया पांडे, आनंद ठाकुर, अमरजीत कुमार चंद्रा, संतोष श्रीवास्तव अनूप कुमार तिवारी, प्रकाश पात्रो, भारत पांडे, अरविंद कुमार देवदास, अर्जुन शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, गोल्डन पांडे, महेश चंद्र प्रसाद, आनंद ठाकुर, साकेत सिंह, आशीष सिंह, वीर सिंह, उत्कर्ष उज्जैन, हर्ष कुमार, राकेश कुमार प्रिंस कुमार श्रीवास्तव, रोशन सिंह, उदित सरकार, यश कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, रितेश कुमार, मार्टिन कुमार सहित सूर्य मंदिर कमिटी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन वरीय उपाध्यक्ष संजीव आचार्य एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री संतोष यादव ने किया।