जमशेदपुर (ब्यूरो): वाईआई के ईस्टर्न रीजन काउंसिल मीटिंग (ईआरसीएम) में वाईआई के जमशेदपुर चैप्टर को तीन अवार्ड मिले हैं। सिलीगुड़ी में इस मीटिंग में ईस्टर्न इंडिया के कुल नौ चैप्टर ने हिस्सा लिया था। इनमें से जमशेदपुर चैप्टर को अलग अलग तीन कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। ईस्टर्न इंडिया के सभी 9 चैप्टर से करीब 170 लोग काउंसिल की इस मीटिंग में शामिल हुए थे। जमशेदपुर चैप्टर को बेस्ट चैप्टर इन ईस्टर्न इंडिया फॉर क्लाइमेट चेंज, बेस्ट चैप्टर इन ईस्टर्न इंडिया फॉर युवा और बेस्ट चैप्टर इन ईस्टर्न इंडिया फॉर प्रोजेक्ट मासूम के लिए अवार्ड दिया गया।
क्लाइमेट चेंज पर काम
गौरतलब हो कि वाईआई का जमशेदपुर चैप्टर लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लाइमेट चेंज पर काम करता आया है। उसके इसी काम से प्रभावित होकर जमशेदपुर चैप्टर को क्लाइमेट चेंज पर ईस्टर्न इंडिया का बेस्ट अवार्ड दिया गया है। इसी के साथ ही चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज को लेकर लगातार मुहिम चला रहे वाईआई के जमशेदपुर चैप्टर को प्रोजेक्ट मासूम के लिए भी अवार्ड मिला है। इस अभियान के तहत जमशेदपुर चैप्टर के द्वारा ब'चों को जागरूक किया जाता है, ताकि वे इसके प्रति सतर्क रह सकें। वहीं युवा अवार्ड भी वाईआई के जमशेदपुर चैप्टर को दिया गया है। इसके तहत शहर के 6 कॉलेजों के साथ एमओयू करके वाईआई जमशेदपुर चैप्टर लगातार काम कर रहा है। एक साथ 3 अवार्ड मिलने से वाई आई के जमशेदपुर चैप्टर में उत्साह है।
बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के पोस्टर का विमोचन
बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की तैयारी की समीक्षा बैठक सोनारी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में हुई। बैठक के बाद अयोध्या से आए महंत देव दास एवं प्रसन्ना दास ने बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन किया। प्रकाशित पोस्टर में मोबाइल नंबर के साथ साथ सारी जानकारियां दी गई है, ताकि कांवर यात्रा में शामिल होने वाले शिव भक्तों को पंजीयन हेतु किसी तरह की परेशानी न हो। इस मौके पर विकास सिंह, अरविंद महतो, रवि शंकर सिंह, भूषण पाठक, अशुतोष सिंह, संजय तिवारी, विनोद सिंह, रामाशंकर यादव, जितेंद्र सिंह, पप्पू वर्मा, सुनील सिंह मास्टर, अरविंद पॉल, अवध बिहारी सिंह, राज शर्मा, अरविंद मिश्रा, मुन्ना राम और शिव कुमार यादव उपस्थित थे।