ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न्: कम सुविधा और बारिश के बीच खिलाडि़यों ने जिस प्रकार अपने खेल का प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। झारखंड खदानों के साथ ही खेल प्रतिभा का भी खान है। यह बातें राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन समारोह में डीसी अरवा राजकमल ने कही। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों में प्रतिभा कितनी है उन्होंने दिखा दिया है, क्योंकि तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद अपने लक्ष्य को भेदने में खिलाड़ी लगे रहे। दूसरे खेल में खिलाड़ी एक-दूसरे का सहयोग लेकर खेलते हैं लेकिन तीरंदाजी में अपने लक्ष्य पर ही ध्यान लगाना पड़ता है। उससे भटकने से किसी प्रकार की गुंजाईश नहीं बचती है।
लक्ष्य पर साधा निशाना
एसपी इंद्रजीत महाथा ने कहा कि दूसरे जिले के मुकाबले पश्चिम सिंहभूम जिला में सुविधा की कमी है। इसके बावजूद आर्चर्स ने जिस प्रकार अपने खेल का प्रदर्शन किया। यह उनकी प्रतिभा को दिखाता है, क्योंकि बोकारो, रांची, जमशेदपुर, धनबाद में पश्चिम सिंहभूम से ज्यादा सुविधा और बेहतर मैदान मौजूद है। बारिश के बावजूद आर्चर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें रांची की टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑवरऑल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। जमशेदपुर और पश्चिम सिंहभूम के आर्चर्स ने भी खूब मेहनत की। जमशेदपुर उपविजेता बना, जबकि पश्चिम सिंहभूम को तीसरा स्थान मिला। एसपी ने कहा कि खेल में सफल होने के लिच् सच्ची लगन और मेहनत को भी थका देने वाला मेहनत होना चाहिए। दो चीजें जिस खिलाड़ी के पास मौजूद है वह हर लक्ष्य को भेद सकता है। यह सिर्फ तीरंदाजी खेल के लिए नहीं हर खेल के लिए यह नियम लागू होता है। इसके बाद अतिथियों ने बारी-बारी खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किये। इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एजाज अनवर, एनडीसी रवि कुमार, डीएसओ जी किस्कू, सर्जेंट मेजर मंटू यादव, मुख्यालय डीएसपी अर¨वद कुमार, मो। बारिक, हरेन्द्र कुमार, कमल लोहरा समेत अन्य मौजूद थे।
मेडल प्राप्त करने वाले जिला
रैंक --- जिला स्वर्ण रजत कांस्य कुल
प्रथम ---- रांची 30 21 22 73
द्वितीय ---- पूर्वी सिंहभूम 12 7 5 24
तृतीय ----- पश्चिम सिंहभूम 8 7 13 28
चौथा ------ दुमका 6 3 3 14
पांचवां ----- बोकारो 3 7 4 12
छठवां ------ सरायकेला-खरसावां 2 8 5 15
सातवां ------ धनबाद 2 3 0 5
आठवां ----- रामगढ़ 2 1 2 5
नौवां ------ खुंटी 0 1 0 1