-जशेदपुर में लॉकडाउन का कड़ाई से किया जा रहा है पालन
जमशेदपुर। झारखंड में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस और रेस हो गई है। हालांकि, लौहनगरी में अब तक कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला सामने नहीं आया है फिर भी पुलिस कोई रिस्क लेना नहीं चाह रही है। शहर में लॉकडाउन फॉलो करवाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
हर आने-जाने वालों से पूछताछ करने के साथ ही साथ लोगों को कोरोना के खतरे
से निपटने के लिए जरूरी सावधानी बरतने को आगाह भी कर रही है। जिला
प्रशासन ने अपील की है कि बहुत जरूरत होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर
निकलें। घर से निकलने से पहले हाथों को सैनिटाइज कर लें और मास्क जरूर
पहनें। सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें। प्रशासन का कहना है कि हम करोना
से जंग तभी जीत सकेंगे जब घरों में कैद हो जांए। कोरोना तब तक नहीं आता
जबकर हम उसे लाने के लिए बाहर नहीं जाएं।
पुलिस कर रही है पूछताछ
मंगलवार को पुलिस की टीम जेआरडी गोलचक्कर पर तैनात थी और आने-जाने वाले
बाइक सवारों से पूछताछ कर रही थी। संतोषजनक जवाब मिलने के बाद ही उन्हें
जाने दिया जा हा था। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर लोगों को वापस लौटाया
जा रहा था। साकची गोलचक्कर पर भी तैनात पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही थी।
साकची गोलचक्कर पर कुछ जरूरतमंद बच्चे आने-जाने वाली गाडि़यों से खाना
मांगते नजर आए। लॉकडाउन में स्टेशन कैपस में सन्नाटा नजर आया।
एसएसपी ने किया निरीक्षण
मंगलवार को ईस्ट सिंहभूम के एसएसपी अनूप बिरथरे ने पोटका एवं कोवाली थाना
क्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट
पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी सबसे पहले हाता चौक पहुंचे यहां उन्होंने सब्जी विक्त्रेताओं से
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यवसाय करने हेतु निदेशित किया।
एसएसपी द्वारा पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला के सीमा पर
स्थित चेकपोस्ट का भी जायजा लिया गया। हाता से हल्दीपोखर मुख्य बाजार एवं
तदुपरांत झारखंड ओडिशा राज्य की सीमा पालीडीह में बने अंतरराज्यीय
चेकपोस्ट पहुंचकर उन्होंने तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक
दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुसाबनी डीएसपी पीतांबर सिंह
खेरवार, चेकपोस्ट के दंडाधिकारी, पोटका थाना प्रभारी अशोक राम, कोवाली
थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान से कहा कि सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई से
लॉकडाउन का अनुपालन करें, हर आने जाने वाले की गहन जांच सुनिश्चित करें।
उन्होंने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी के लगन और मेहनत से ग्रामीण
क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का अच्छे से पालन हो रहा है। वरीय पुलिस
अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि खाद्य सामग्री, फल, दूध, दवा
व सब्जी खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूर करें। सतर्कता ही
कोविड-19 से बचाव का बेहतर उपाय है।
शहर को किया जा रहा सैनिटाइज
लौहनगरी को सैनिटाइज करने का काम पूरे जोर-शोर से जारी है। इसमें शहर की
तीनों नगर निकायों के साथ-साथ टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) भी लगी है। रोज शहर के अलग-इलाकों
को सैनिटाइज किया जा रहा है। मंगलवार को सोनारी रोड के साथ-साथ शहर के
अन्य एरियाज को सैनिटाइज किया गया।