छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : रविवार की सुबह बिष्टुपुर मेन रोड पर जैम एट स्ट्रीट का आयोजन किया गया। सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक हुए इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने खूब मस्ती की। इसमें हर आयुवर्ग के लोग शामिल हुए, लेकिन युवाओं की भागीदारी ज्यादा दिखी। आयोजन में जुस्को के एमडी तरूण डागा के साथ कई हस्तियां भी शामिल हुई। हर बार की तरह इस बार भी जैम एट स्ट्रीट का मुख्य आकर्षण डीजे रहा। डीजे स्टेज के पास काफी भीड़ रही। इस दौरान रॉक, पॉप व फिल्मी गानों पर शहरवासी झूमते रहे। रविवार सुबह सर्दी के बीच शहरवासी खासकर युवा वर्ग जैम एट स्ट्रीट में पहुंचे। यहां बैडमिंटन, कराटे, बॉक्सिंग, स्केटिंग जैसे खेलों ने गर्मी का एहसास भर दिया। इस दौरान युवाओं को जुम्बा पर थिरकते भी देखा गया। जैम एट स्ट्रीट के दौरान मेन रोड के किनारे युवा कलाकारों ने अपनी पेंटिंग से दिल जीता। कलाकारों ने लोगों को लाइव स्केचिंग भी किया। इसके अलावा हॉर्स राईडिंग अकादमी, शहर के डांस अकादमी, जिम, योगा समेत कई संस्थाओं ने स्टाल लगाकर युवाओं को आकर्षित किया। इस बार भी जैम एट स्ट्रीट के दौरान खाने-पीने के स्टाल लगे थे। लोगों ने कार्यक्रम के दौरान लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
दैनिक जागरण का पाठकों से सीधा संवाद
बिष्टुपुर मेन रोड पर सुबह आयोजित जैम एट स्ट्रीट में दैनिक जागरण ने भी स्टॉल लगाया। जिसमें फनगेम के साथ पाठकों से सीधा संवाद किया गया।