जमशेदपुर (ब्यूरो): समाजसेवी संस्था शिवशक्ति और माई दरबार के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मनोकामेश्वर नाथ शिव मंदिर की स्थापना दिवस पर जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। बागबेड़ा के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्रद्धालु बडौदा घाट नदी घाट पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रो'चार के साथ सभी ने कलश में जल भरा। यात्रा में हजारों महिला श्रद्धालुओं के साथ युवा और बुजुर्ग भी शामिल हुए। सबसे आगे घोड़ा फिर रथ पर शंकर पार्वती की झांकी भी निकली थी। बड़ौदा घाट से जल लेने के बाद सभी ने मनोकामेश्वर नाथ शिव मंदिर में जल अर्पित किया। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी शाम के समय संध्या आरती के बाद भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। इस दौरान भोजपुरी गायक सोनू दुलारुआ द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति की गई।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम के आयोजन में शिवशक्ति समाजसेवी संस्था और माई दरबार के सदस्यों में धन धनंजय सिंह, संदीप सिंह, पवन ओझा, अनिल सिंह, सोनू सिंह, बिपिन ठाकुर, संतोष ठाकुर, भोलू, रईस, अमित चौधरी, अभिषेक ओझा, सुनील गुप्ता, भीम, प्रकाश चौधरी, टुना, सुधीर मिश्रा, रवि राय, नंदन सहित अन्य का योगदान रहा।

इनर व्हील क्लब ने एमजीएम को दिए स्टील चेयर

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर इस्ट ने एमजीएम अस्पताल के गायनिक वार्ड में दो 3 सीटर स्टील चेयर डोनेट किया। अस्पताल में प्रतीक्षा करने वाले रोगियों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। इस मौके पर एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ। रबींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ। नकुल चौधरी, डॉ। विजय मोहन सिंह, राजेश बहादुर आदि मौजूद रहे।