जमशेदपुर (ब्यूरो): पतंजलि द्वारा तो पिछले कई दिनों से कैंप भी आयोजित किया जा रहा था। इस क्रम में एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बड़े पैमाने पर योग शिविर आयोजित हो रहा है। इसमें पूर्व सीएम रघुवर दास शामिल होंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी तरह सेवाव्रती नील संघ की ईकाई जमशेदपुर फिटनेस ग्रुप क्लब के बगल के मैदान में योग दिवस मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर एक बैठक भी हुई। इस बैठक में प्राणायाम, योग और एरोबिक्स आदि का आयोजन करने पर सहमति बनी। कार्यक्रम में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बैठक में सुबीर कुंडू, रमेन कोले, तपन दासगुप्ता, गौतम बंगा, प्रलोय विश्वास, उत्पल घोष, सोना चटर्जी, स्वपन चौधरी सहित अन्य शामिल थे।
हुई वर्चुअल मीटिंग
योग दिवस पर कल विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम को लेकर आज सीपीपी माणिक बारिक की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग हुई। इस बैठक में विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान एकल ग्राम के कार्यक्रम आयोजकों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके तहत कार्यक्रम हेतु आयोजन समिति का गठन करने, योगाभ्यास हेतु शिक्षक निर्धारित करने, संख्या के हिसाब से आवश्यकतानुसार माइक आदि की भी व्यवस्था रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सभी मंडलों में योग शिविर
इधर भाजमो जमशेदपुर महानगर द्वारा प्रत्येक मंडलों में योग दिवस मनाया जाएगा। भाजमो सीतारामडेरा मंडल द्वारा पश्चिम भुइयांडीह पार्क, सीतारामडेरा पूर्वी कुंआ मैदान सीतारामडेरा, बारीडीह मंडल द्वारा पांडे मैदान न्यू बारीडीह, टेल्को मंडल द्वारा टेल्को मिलेनियम पार्क, साकची पूर्वी मंडल द्वारा साकची गुरुद्वारा मैदान, बिरसानगर पूर्वी एवं पश्चिमी द्वारा जोन नंबर 6 दुर्गा पूजा मैदान, गोलमुरी सीडब्ल्यूए क्लब, लक्ष्मीनगर मंडल द्वारा रामाधीन बगान मैदान, बर्मामाइंस मंडल द्वारा अटल भवन बर्मामाइंस, उलीडीह मंडल द्वारा जुबिली पार्क, मानगो मंडल द्वारा गांधी घाट मानगो, कदमा मंडल द्वारा कदमा इडेन पार्क, सोनारी गुरजात संघ, परसुडीह मंडल द्वारा घोड़ाबांधा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर योग शिविर का आयोजन होगा।
विजया हैरिटेज में लगा योग शिविर
योग दिवस की पूर्व संध्या पर कदमा स्थित विजया हैरिटेज में शुभ्रा योगा क्लासेज के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जयश्री सिन्हा, कृष्णावियानी, बंदना, वृंदा, संगीता, मधुमिता, रुचि, माधुरी, अर्चना, सुषमा सोनी आदि मौजूद थी।