Operation की बनी policy
झारखंड के साथ ही ओडि़शा व वेस्ट बंगाल पुलिस ने शांतिपूर्ण इलेक्शन कंडक्ट कराने को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही बॉर्डर एरिया में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की रणनीति भी तैयार कर ली गई है। मीटिंग में एक-दूसरे स्टेट बॉर्डर से क्रिमिनल्स व नक्सलियों के आने-जाने को लेकर चर्चा हुई, साथ ही उन्हें रोकने की भी पॉलिसी तैयार की गई।

Election में लगाए जाएंगे पर्याप्त फोर्स
मीटिंग खत्म होने के बाद जर्नलिस्ट्स से बातचीत करते हुए कोल्हान डीआईजी मो। नेहाल ने बताया कि इलेक्शन के दौरान सिक्योरिटी की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इलेक्शन के दौरान पर्याप्त पुलिस फोर्स अवेलेबल रहेंगे। जहां तक बॉर्डर एरिया पर एक-दूसरे की सीमा में जाने की बात है, तो कानून के दायरे में रहकर हर संभव कार्रवाई की जाएगी।

Border seal होगा
इलेक्शन के दौरान बॉर्डर सील करने को लेकर भी चर्चा की गई। इसके तहत जब कोल्हान में इलेक्शन होगा तो वेस्ट बंगाल और ओडि़शा पुलिस बॉर्डर सील करने में हेल्प करेगी और इसी तरह इन जगहों पर इलेक्शन होने की सिचुएशन में झारखंड पुलिस इसपर काम करेगी, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात नहीं हो।

नक्सलियों से निपटने की बनायी गई है स्ट्रेटजी
छत्तीसगढ़ की घटना के बाद से पुलिस द्वारा सतर्कता बरते जाने के संबंध में पूछे जाने पर डीआईजी ने कहा कि पुलिस सतर्क है और अपना काम कर रही है। जहां तक रेड कॉरिडोर में नक्सलियों की संख्या की बात है तो यह कभी भी स्टेबल नहीं होती। इस तरह के इंसिडेंट्स व एक्टिविटी से निपटने की पुलिस द्वारा अलग स्ट्रेटजी बनायी गई है। उन्होंने कहा कि हर सिचुएशन में पुलिस सेफ्टी फस्र्ट वाली पॉलिसी पर कंसंट्रेट कर रही है।

नक्सल activity की पल-पल की ली जा रही information
जेल से फरार नक्सलियों की अरेस्टिंग को लेकर भी पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। इसके साथ ही नक्सल से जुड़ी हर एक्टिविटी के हर घंटे की इन्फॉर्मेशन कलेक्ट कर उसकी समीक्षा की जा रही है, ताकि कहीं कोई चूक न हो। डीआईजी मो। नेहाल ने लोगों से बिना डरे वोट करने की अपील की और कहा कि पुलिस हर वक्त उनकी सेफ्टी के लिए तैयार है।

Communication दुरुस्त करने की हो रही कोशिश
नक्सल अफेक्टेड एरिया के साथ ही वैसी जगहों पर, जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है, वहां कम्यूनिकेशन बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों से बात की जा रही है।

Criminals की list की गई exchange
इंटर स्टेट पुलिस मीटिंग के दौरान एक-दूसरे स्टेट के क्रिमिनल्स के बारे में भी जानकारी ली गई। इसके साथ ही वारंटियों की लिस्ट भी एक-दूसरे के साथ एक्सचेंज की गई, ताकि उनपर भी पूरी तरह से नजर रखी जा सके। इलेक्शन के दौरान पुलिस किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहती है। डीआईजी ने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही तीनों स्टेट के बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट के एसपी की मीटिंग भी ऑर्गनाइज की जाएगी।

ये police officials थे प्रेजेंट
मौके पर डीआईजी ऑपरेशन (चाईबासा) अशोक सान्याल, एसएसपी अमोल वी होमकर, सिटी एसपी, रूरल एसपी, मेदिनीपुर के डीआईजी अजय कुमार नंद, डीआईजी ऑपरेशन (मेदिनीपुर) अशोक सान्याल, मयूरभंज के एसपी निखिल कुमार, पुरुलिया के एसपी सुधीर कुमार, चाईबासा के एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह, सरायकेला एसपी मदन मोहन लाल, झाडग़्राम के एएसपी सुमित कुमार, रायरंगपुर के गोविन्द चंद्र माथुर व सरायकेला के एएसपी दीपक कुमार सिन्हा के अलावा सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट नदीम संधु, 174 बटालियन के मानस रंजन, 60 बटालियन के एसएम हबीब असगर, 196 बटालियन के रमेश कुमार, 193 बटालियन के धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in