छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जैप-1 ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए झारखंड राज्य बास्केटबॉल संघ तथा पूर्वी सिंहभूम बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में टेल्को में चल रहे 3 आन थ्री बास्केटबॉल टूर्नामेंट के अगले चक्र में स्थान पक्का कर लिया। बालिका वर्ग में जैप-1 ने सेंट रोबर्ट स्कूल को तथा बालक वर्ग में लाकेश को पराजित किया।
पक्की की जगह
अन्य मुकाबलों में हजारीबाग ने जैप-1 को 12-07 से, ट्रिपल थ्रेड ने शू¨टग स्टार्स को 12-07 से, मनबा मेंटलिटी ने गितीलिपी हूपर्स को 09-05 से, डी बॉलर्स ने टोंटो रैप्टर्स को 09-07 से, टी ड्राइवर्स ने एस स्कॉट को 11-10 से, ट्रिपल थ्रेड ने सेरसा ए को 09-04 से, दिमेत्रेय बॉलर्स ने सेरसा खड़गपुर को 10-07 से तथा टायो यूनाइटेड वॉरियर्स ने जैप बुल्स को 12-09 से पराजित किया। बालक वर्ग के अन्य मुकाबले में आन द रिबाउंडर ने जेएनएल वॉरियर्स को 21-09 से, शू¨टग स्टार्स ने सेरसा खड़गपुर को 12-07 से, आन द रिबाउंडर ने टायो को 17-13 से, जेएनएल वॉरियर्स ने सीआरजे बुल्स को 10-08 से, हॉट शॉट ने एचएमएसी को 12-11 से, वॉरियर्स ब्रिगेड ने ग्रे को 20-05 से, बी बॉल जमशेदपुर ने बोकारो को 06-05 से, सेरसा खड़गपुर बी ने हंटर को 07-06 से, टुंगड़ी ड्राइवर्स ने ड्रीम एकादश को 21-12 से, जॉनी स्टार ने हॉट-शॉट को 17-14 से तथा जैप-1 ने लाकेश को 13-08 से पराजित कर अगले चक्र में स्थान पक्का किया।
36 टीमें भाग ले रही हैं
बालिका वर्ग में वर्धवान गर्ल्स ने फ्लाई हाई को 07-06 से, सेंट रॉबर्ट ने चाईबासा गर्ल्स को 04-03 से, जैप-1 को सेंट रॉबर्ट ने 03-04 से पराजित किया। उधर जमशेदपुर की बालिकाओं ने हजारीबाग को 08-01 से, डिफें¨डग जैमर्स ने जैप-01 को 09-08 से हराया। प्रतियोगिता में 28 पुरुष व आठ महिला सहित कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रजत कुमार सिंह (सीनियर मैनेजर, क्राइम एंड इंटेलिजेंस, टाटा मोटर्स) ने किया।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की प्राचार्य मीना विलखू, पूर्व प्राचार्य बिपिन शर्मा, नंदलाल सिंह, जेपी सिंह, गुरदीप सिंह, योगेश पांडेय, रामकुमार उपाध्याय, गजेंद्र बहादुर सिंह, सुबोध कुमार, राजन रंजन सिंह आदि मौजूद थे।