खराब पड़े CCTV कैमरे
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत लगाए गए 46 सीसीटीवी कैमरों में से दो कैमरे कई दिनों से खराब हैं। स्टेशन के फस्र्ट फ्लोर पर आरपीएफ की देखरेख में बनाए गए सीसीटीवी सेंट्रल ऑपरेशन रूम में केवल एक ही मॉनिटर प्रोवाइड किया गया है, जो एक बार में केवल 25 कैमरों के मूवमेंट को ही डिस्प्ले कर पाता है। इससे उसी पल बाकी कैमरों की गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है।

नहीं मिली है प्रॉपर ट्रेनिंग
और तो और ऑपरेशन रूम में डिप्लॉयड किये गए आरपीएफ जवानों को प्रॉपर ट्रेनिंग भी नहीं दी गई है। जब आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने मॉनिटर पर खराब दिख रहे दोनों कैमरों की लोकेशंस के बारे में पूछा गया तो ऑपरेटर बताने में असमर्थ रहे और उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक पूरी ट्रेनिंग नहीं मिली है। इतना ही नहीं आरपीएफ थाने के ऑफिसर्स भी खराब पड़े कैमरों की लोकेशंस बताने में टालमटोल करते रहे। सीसीटीवी कैमरों के अलावा स्टेशन पर लगे मेटल डिटेक्टर्स भी वर्क नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रेन डिपार्चर के पहले ट्रेन्स के बेस को चेक करने के लिए रिफ्लेटिव मिरर का भी यूज नहीं किया जा रहा है।

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in