-कुछ जलते ही बज उठेगा alarm और पहुंच जाएंगे RPF के जवान
-केवल AC coaches
JAMSHEDPUR : ट्रेन में सफर के दौरान माचिस की तिल्ली जलायी तो अब आपको फाइन भी देना पड़ सकता है। रेलवे ने हाल ही में ट्रेचस में फायर अलाचर्स लगाए गए हैं। अब माचिस की तिल्ली जलाते ही फायर अलार्म बज उठेगा और कुछ ही मिनट में आरपीएफ के जवान आपकी आंचाों के सामने होंगे।
कई ट्रेनों में हुआ installation
इस नए प्रोजेचट के तहत कई राजचानी एचसप्रेस, शताचदी एचसप्रेस, दुरंतो एचसप्रेस और गरीब रचा समेत कई ट्रेनों में फायर अलार्म इंस्टाल किये जा चुके हैं। चक्रचार पुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम बी पांडा ने बताया कि इन इचिवपमेंट्स को केवल लांग रूट की ट्रेनों में ही लगाया जा रहा है। इस प्रोजेचट को लेकर चाुवनेश्वर से स्पेशल कोचेज बनकर आ रहे हैं जिनमें फायर रिटार्डेट फर्निशिंग मैटेरियल लगाया गया है। उचहोंने बताया कि इस प्रोजेचट का मेन मोटिव ट्रेनों में होने वाले फायर इंसीडेंट्स को कम करना है।
है joint initiative
रेलवे मिनिस्ट्री और रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन के चवाइंट इनीसिएटिव से स्टार्ट किये गए इस प्रोजेचट को 2008 में फाइनल किया गया चा। इसके बाद 2010 में इस प्रोजेचट को रीडिजाइन किया गया और ट्रायल के लिए कुछ ट्रेनों में लगाया गया। ट्रायल सचसेज न होने पर 2011 में इस प्रोजेचट में कुछ मोडीफिकेशंस किये गए। इसके बाद अब जाकर इस प्राजेचट को दोबारा से ट्रेनों में लगाया गया है।
35 लाचा रुपए है cost
इस प्रोजेचट के तहत एक ट्रेन में फायर अलार्म लगाने के लिए फ्भ् लाचा रुपए का एचसपेंस आ रहा है। फायर अलाचर्स के अलावा, इलेचिट्रकल डिफेचट्स के चलते ट्रेनों में होने फायर इंसीडेंट्स को अव्वायड करने के लिए ट्रेनों में फायर रिटार्डेट और मल्टी-टियर इलेचिट्रकल प्रोटेचशन सिस्टम चाी लगाया गया है। इस इचिवपमेंट को केवल एसी कोचेज जैसे एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड, एसी चार्ड, एसी चेयर कार और एसी पैंट्री कार में ही इंट्रोड्यूस किया गया है।
इस प्रोजेचट को इंट्रोड्यूस करने का मेन मोटिव दिनों-दिन ट्रेनों में बढ़ रहे फायर इंसीडेंट्स को कम करना है। फिलहाल इस प्रोजेचट को कुछ ही ट्रेनों में इंट्रोड्यूस किया गया है। आने वाले दिनों में इचहें और चाी ट्रेनों में लगाया जाएगा।
-बी पांडा, डीआरएम, चक्रचारपुर रेलवे सब डिवीजन