जमशेदपुर (ब्यूरो): एआईडब्ल्यूसी एकेडमी में शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए छात्र परिषद के विभिन्न पदों के लिए इं्स्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दौरान कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र और संकाय सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल जसबीर कौर गिल द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इं्स्टॉलेशन सेरेमनी में विभिन्न हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन को शपथ दिलाई गई और उनके बीच बैच का वितरण किया गया। मौके पर जसबीर कौर गिल ने विभिन्न पदधारकों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति दृढ़ और ईमानदार बने रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सफल विद्यालय जीवन के लिए अनुशासन, सुव्यवस्था और जिम्मेदारी तथा बुनियादी नैतिकता और मूल्यों को बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
दी गई जिमेदारी
स्कूल परिषद के अध्यक्ष रोहित कुंडू मोदक, उपाध्यक्ष कुमारी आर्या, सचिव सूरज कुमार मुंडा, उप सचिव यशिका शर्मा को बनाया गया। इसके अलावा हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन को भी जिम्मेवारी दी गई। रेड हाउस के कैप्टन आयुष कुमार और वाइस कैप्टन श्रुति मिश्रा, ग्रीन हाउस कप्तान बी साई सुंदरम, वाइस कप्तान प्रीति कुमारी त्रिवेदी, ब्लू हाउस कप्तान सक्षण सीमांत कंडुलना और वाइस कैप्टन कुमारी रीमा के अलावा येलो हाउस का कप्ताह उत्कर्ष सिन्हा और उप कप्तान की शपथ भाविका कुमारी को दिलाई गई।
सबर बच्चों के बीच पहुंची इनर व्हील क्लब की महिलाएं
इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ईस्ट के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम के बाराबंकी में रहने वाले सबर जनजाति के बच्चों और महिलाओं के साथ समय व्यतीत किया। इस दौरान बच्चों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही विवाहित महिलाओं के बीच हैंपर्स वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्नैक्स और अन्य सामान की व्यवस्था पूनम वर्मा और रितु प्रसाद द्वारा की गई थी।