जमशेदपुर (ब्यूरो): दौर बदल रहा है। बदलते दौर में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए आज कॉरपोरेट जगत में भी महिलाएं लगातार शानदार कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने किस प्रकार सभी कठिनाइयों का सामना कर दुनिया के समक्ष एक मिसाल पेश की, इसके बारे में अब जानकारी मिल सकेगी। एक्सएलआरआई की ओर से चार अगस्त को इंस्पीरस 2022 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की पांच सफल महिलाएं अपनी कामयाबी की कहानियों से एक्सलर्स को अवगत करायेंगी। व्यवसायों में महिलाओं की सफलता और कठिनाइयों के जश्न विषयक उक्त कॉन्क्लेव का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जायेगा। पैनलिस्ट में मान्या एजुकेशन प्रा। लिमिटेड की संस्थापक सह प्रबंध निदेशक आराधना खेतान, वी-ऐस की सहसंस्थापक और सीईओ अनुरंजिता कुमार, भारतीय सेलिब्रिटी शेफ मास्टरशेफ शिप्रा खन्ना और केपीएमजी इंडिया के बैंगलोर और इंडिया लीडर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की ऑफिस मैनेजिंग पार्टनर शालिनी पिल्लई शामिल होंगी। कार्यक्रम का संयोजन एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) की छात्रा सह प्रो। टीना के। स्टीफन द्वारा किया जा रहा है। उन्हें भारत के साथ ही विदेशों में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। इस दौरान पेशेवर महिलाओं के समक्ष पेशेवर रूप में समान अवसरों की कमी से लेकर व्यक्तिगत व सामाजिक वर्जनाओं पर भी चर्चा की जायेगी।
बेरोजगारी भत्ता के लिए एनसीपी करेगा आंदोलन
एनसीपी युवा मोर्चा की एक बैठक दर्शन सिंह गिल की अध्यक्षता में डिमना रोड में हुई। इस बैठक में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे। डॉ पांडेय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मनुष्य के जीवन में संगठन का बहुत ही बडा महत्व होता है। किसी भी राजनीतिक पार्टियों के संगठन हो या सामाजिक संगठन उसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज के दिन युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि एक आंकडे के मुताबिक वर्ष 2017-18 मे बेरोजगारी दर 21 प्रतिशत था, जो आज 2021-22 मे बढकर 42 प्रतिशत तक हो गया है। डॉ। पांडेय ने कहा कि आज देश में लगभग हर छठा ग्रेजुएट बेरोजगार है। आज 3.03 करोड़ युवाओं के पास रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को भी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को संबल बनाने के लिए जल्द से जल्द बेरोजगारी भत्ता देने के लिए अग्रसर होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एनसीपी युवाओं को संगठन से जोडक़र बेरोजगारी भत्ता दिलाने के लिए आंदोलन चलायेगी। बैठक में जितेन्द्र मिश्रा, तेजपाल सिंह मजबी, राजेश चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान कई युवाओं ने एनसीपी की सदस्यता भी ली।