जमशेदपुर (ब्यूरो): करीम सिटी कॉलेज में रविवार को एक शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर और लंदन स्थित क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरर डॉ। जावेद अख्तर, सम्मानित अतिथि करीम सिटी कॉलेज गवर्निंग बडी के सचिव डॉ। मोहम्मद जकरिया और कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ। मोहम्मद सलीम थे। कार्यक्रम की शुरुआत शाहीन अकादमी के छात्र अब्दुल्ला द्वारा तिलावत ए कुरान से हुई। मौके पर डॉ। जावेद अख्तर ने मुस्लिम समुदाय के पिछड़ेपन के बारे में बात की। अंग्रेजों का भारतीयों के प्रति जो रवैया था, उसे उद्धृत करते हुए कहा कि अगर इस समय मुसलमान खुद को इस्लाम का सच्चा अनुयायी बनाते हैं, तो हर कोई उन्हें पसंद करेगा। कार्यक्रम में मो अशरफ अंसारी ने प्रस्तुति के जरिए से छात्रों के लिए विभिन्न योजनाओं और छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी।
इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम को मो। अशरफ अंसारी (अध्यक्ष, पहचान फाउंडेशन), डॉ। एमडी वाजिद अख्तर (उपाध्यक्ष, ब्रिटिश इस्लामिक मेडिकल एसोसिएशन), डॉ। शारिक अंसार (निदेशक, शाहीन अकादमी, जमशेदपुर) और अयाज अहमद (उपाध्यक्ष, पहचान फाउंडेशन) ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। याहिया इब्राहिम और धन्यवाद ज्ञापन अंसार आलम ने किया।
सामूहिक विवाह कराएगी मायुमं सुरभि शाखा
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आगामी 3 मार्च को 11 जरूरतमंद हिंदू कन्याओं का नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराया जायेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सुरभि शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल, सचिव कविता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष 'योति अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंद शादी योग्य हिंदू कन्या के परिजन संस्था के पदाधिकारियों और कार्यक्रम संयोजकों से संपर्क कर सकते हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तीन संयोजक ममता अग्रवाल (7717704436), रेनु अग्रवाल (8340493284) तथा बिंदिया नरेड़ी (9142658457) हैं। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह हेतु कन्या के अभिभावकों को जोड़ा तय करना है। संस्था द्वारा जोड़े तय नहीं किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी नियमानुसार लडक़े की आयु 21 वर्ष व लडक़ी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।