जमशेदपुर (ब्यूरो): भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के नेशनल एससी-एसटी हब रांची कार्यालय द्वारा ट्राईबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से सोनारी स्थित ट्राईबल कल्चर सेंटर में उद्यमिता जागरूकता एवं समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल एससी-एसटी हब के राज्य प्रमुख किरण मारिया तिरु एवं अधिकारी प्रिंस राहुल के अलावा टिक्की के प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ माडी एवं राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की उपस्थित थे। इस दौरान नए उद्यमियों को नेशनल एससी-एसटी हब की योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यमियों द्वारा नेशनल एससी-एसटी हब के समक्ष अपनी समस्या को भी रखा गया। वहीं, किरण मारिया तिरु के द्वारा पॉलिसी में नए-नए हो रहे बदलाव के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई। टिक्की के प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी में अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार कोई भी एससी-एसटी उद्यमिता पर गंभीर नहीं है। सभी चीजें कागजों पर चल रही हैं। श्री मांडी ने कहा कि निजी क्षेत्रों में 75 परसेंट का आरक्षण स्वागत योग्य है परंतु निजी कंपनियों में ठेकेदारी एवं आपूर्ति कार्यों में भी स्थानीय के लिए 75 प्रतिशत आरक्षित किया जाना चाहिए। इनमें से 20 प्रतिशत एससी-एसटी के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में सुखराम टूडू, राज मार्शल मार्डी, रंजन मार्डी, सुरेंद्र टुडू, लखन टूडू, शेखर करवा, जोसेफ कांडिर, विवेक मींज, अजय कालिंदी, गोरख पूर्ति, मनोज सरदार, मंगल माझी, धरणीधर कालिंदी, विकास मुखी आदि उपस्थित रहे।
फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी सरायकेला टीम
कदमा स्थित बागे बस्ती में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में सरायकेला की टीम ने खरसावां की टीम को 3-0 से हराकर इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आजसू छात्र संघ के महानगर अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने विजेता और उपविजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने आजसू छात्र संघ की ओर से खिलाडिय़ों का सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष गोपाल लोहार, सोना लोहार, विकास कुमार, सूरज कुमार, विश्वजीत कुमार, मंगल कुमार, राजू कुमार, रवि कुमार उपस्थित थे।