JAMSHEDPUR: आयकर अन्वेषण विभाग ने शहर के दो बड़े लोहा कारोबारी के लगभग 23 ठिकानों पर एक साथ छापा (सर्च) मारा, जिसमें करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है। आयकर विभाग ज्ञानचंद उर्फ बबलू जायसवाल के अलावा आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के आवास समेत उनके कार्यालय, कंपनियों व गोदाम में रुपये के साथ-साथ कर-चोरी के कागजात व सुबूत तलाश रही है। इस छापेमारी में विभाग के चार संयुक्त निदेशक समेत लगभग 50 अधिकारी लगे हैं। इसमें बबलू जायसवाल के कोलकाता स्थित लिलुआ, लेक गार्डेन व नारकेलडांगा समेत शहर के 12 व इंदर अग्रवाल के जमशेदपुर स्थित छह ठिकाने शामिल हैं।
यहां पहली बार
बबलू जायसवाल के ठिकानों पर विभाग की छापेमारी पहले भी हो चुकी है, लेकिन इंदर अग्रवाल के यहां पहली बार आयकर ने इतने बड़े पैमाने पर छापा मारा है। पटना, रांची व धनबाद के साथ जमशेदपुर से आयकर अन्वेषण विभाग के अधिकारी सुबह 10 बजे इन ठिकानों पर पहुंचे। शुरुआत शहर के छह ठिकानों से हुई, जो शाम तक बढ़कर 23 हो गई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक ठिकाने बढ़ सकते हैं। छापेमारी में विभाग को करोड़ों रुपये मिलने की सूचना है, लेकिन फिलहाल उसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। छापेमारी गुरुवार को रात भर चलने की संभावना है। विभाग को सूचना मिली थी कि इन कारोबारियों के ठिकानों पर करोड़ों रुपये नकदी रखे हैं, जिनका उपयोग विधानसभा चुनाव में किया जा सकता है। छापेमारी की सूचना से कारोबारियों के साथ राजनीतिक दलों में भी हड़कंप मच गया है।