जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स स्थित टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइबिंग एकेडमी में गुरुवार को आईएफएससी एशियन यूथ स्पोट्स क्लाइबिंग चैम्पियनशिप 2024 की शुरुआत हुई। आईएमएफ प्रेसिडेंट कर्नल विजय सिंह, वाइस चेयरमैन कृति पयेश, मुकुल चौधरी और चाणक्य चौधरी समेत अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स स्थित टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइबिंग एकेडमी में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एशिया के 13 देशों के 184 एथलीट हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम के दौरान सभी देशों के डेलिगेट्स को सम्मानित किया गया।
चुनौती पेश करेंगे
वैसे इस आयोजन को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोट्र्स क्लाइबिंग (आईएफएससी) एशिया काउंसिल और इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) का सहयोग प्राप्त है। प्रतियोगिता में जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया, सिंगापुर, कजाकिस्तान, थाईलैंड, ईरान, भारत सहित अन्य एशियाई देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। भारत से 30 एथलीट अपनी चुनौती पेश करेंगे।
2019 में बेंगलुरु में हुआ था आयोजन
टीएसएएफ ने 2022 और 2023 में भी जमशेदपुर में दो सफल आईएफएससी स्पोर्ट क्लाइबिंग चैंपियनशिप की मेजबानी की थी, जिनमें 11 देशों के 100 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था। इस बार आयोजित प्रतियोगिता, पूर्वी भारत में पहली और देश में दूसरी बार हो रही है। इससे पहले 2019 में इसका आयोजन बेंगलुरु में हुआ था।