स्टार क्रिकेटर वरुण एरॉन का कहना है कि 2011 में उनके नाम कई अचीवमेंट रहे। न सिर्फ वनडे में उनका सेलेक्शन हुआ, बल्कि उन्हें टेस्ट कैप भी मिला। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। अगर वरुण को बैक प्रॉब्लम नहीं होती, तो वह भी इस टूर पर टीम के साथ होते। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वनडे सीरिज से पहले उन्हें फिट होने की उम्मीद है।

वरुण ने आईनेक्स्ट से बातचीत में कहा कि वे इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर को बहुत मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का विकेट काफी तेज है। फास्ट बॉलर्स के लिए वहां की पिच बहुत अच्छी होती है। लेकिन उन्हें  बैक में थोड़ी सी प्रॉब्लम है, जो बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।

वरुण ने कहा,  "उम्मीद कर रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वनडे सीरिज से पहले फिट हो जाउंगा." वनडे के बारे में उनका मानना है कि क्रिकेट के इस फॉरमेट में ज्यादा एक्साइटमेंट होता है और स्टेडियम भी भरा रहता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की बात ही कुछ और होती है। वनडे में कभी-कभी विकेट मिल जाते हैं लेकिन टेस्ट में विकेट निकालना होता है। न सिर्फ बॉलर्स के लिए बल्कि बैट्समैन के लिए भी टेस्ट क्रिकेट ज्यादा इंपोर्टेंट होता है।

About Umesh Yadav

वरुण और उमेश यादव की जोड़ी मशहूर मानी जाती है। इस बारे में उन्होंने कहा, "जब दोनों एंड से ठीक बॉलिंग हो तो इसका फायदा टीम को मिलता है। जब मैं रन रोकता था, तो उमेश विकेट लेते थे। जब वह रन रोकते थे, तो मुझे विकेट मिलता था। हम दोनों ही लाइन लेंथ पर खास ध्यान रखते हैं."