-छोटू पंडित की गिरफ्तारी के विरोध में किया सड़क जाम
- मानगो में भारी संख्या में पुलिस बल की थी तैनाती
JAMSHEDPUR: शनिवार को मानगो में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह थी भाजपा नेता व दाईगुट्टू निवासी छोटू पंडित की गिरफ्तारी। छोटू पंडित की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात में पुलिस ने कर ली थी। छोटू पंडित पर उसके पड़ोसी तेजप्रताप सिंह ने मानगो थाना में मामला दर्ज कराया। इसमें तेज प्रताप सिंह ने कहा था कि छोटू पंडित उसके पिता के साथ गाली गलौज व मारपीट किया। जब विरोध किया तो वह अपने पिस्टल से फाय¨रग कर दिया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने छोटू पंडित को हिरासत में ले लिया।
मारपीट के मामले में गिरफ्तारी
मामले की जानकारी मिलते ही शनिवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेताओं जिसमें मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, संजय भुइयां, विकास सिंह, राजेश साहू, संतोष चौहान आदि मानगो थाना पहुंच गए और छोटू पंडित की गिरफ्तारी का विरोध किया। भाजपाइयों ने थाना प्रभारी से पूछा कि छोटू पंडित को किस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि शुक्रवार की रात दाईगुट्टू में हुई मारपीट के मामले में गिरफ्तारी हुई है। इस पर भाजपाइयों ने कहा कि दोनों पक्ष आपस में सुलह कर लेंगे उन्हें कुछ समय दिया जाए। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि कोई सुलह नहीं होगा। इसी बीच भाजपाइयों के सामने छोटू पंडित को हाजत से निकालकर पुलिस सुमो वाहन पर बिठा कर चली गयी। इसके बाद भाजपाई हंगामा करने लगे और एक तरफा कार्रवाई नहीं चलेगी का नारा लगाते हुए सड़क पर बैठ गए। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मानगो में किसी प्रकार की कोई अनहोनी की घटना न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर दो वज्र वाहन, वाटर कैनन से लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी। चूंकि शुक्रवार होने के कारण पुलिस और एहतियात बरत रही थी, क्योंकि मानगो थाना के पास ही बारी मस्जिद के नमाजी सड़क पर नमाज पढ़ते हैं। जानकारी मिलते ही डीएसपी व थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भाजपाई सड़क से उठ गए।
-----
छोटू पंडित को भेजा जेल
भाजपा नेता दाईगुट्टू निवासी छोटू पंडित को मानगो पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि छोटू पंडित को फाय¨रग के मामले में जेल भेज दिया गया।