जमशेदपुर (ब्यूरो): ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बुधवार को महल इन के सभागार में अतीफ वकार के यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनकी माता महजबीन अख्तर और पिता खुर्शीद इकराम को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जमीयत ए उलेमा हिंद के हाफिज अनवर ने कुरान पाक की तिलावत से की। इस सम्मान समारोह में आजाद नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों ने हिस्सा लिया। इनमें विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एवं प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव, एमओ अकादमी के डायरेक्टर जामी उस्मानी और छात्र छात्राएं, कबीर मेमोरियल स्कूल के छात्र छात्राएं एवं मास्टर जमालउद्दीन के अलावा सैयद मंजर आमीन, आसिफ महमूद, प्रोफेसर अहमद बद्र, प्रिंसिपल वारिस इमाम, मस्जिद के इमाम अफताब कादरी, सैयद रजी नौशाद, राशिद अख्तर, मोहम्मद नवाब, निगार आलम, मोहम्मद इश्तियाक, जमील अख्तर, प्रोफेसर सैफुल्लाह अंसारी, मोहम्मद कासिम, एमजीएम मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड हाजी जमील असगर खास तौर से उपस्थित थे.सभागार में उपस्थित लोगों के बीच अतीफ वकार ने अपने सफल होने के अलग अलग मुद्दे पर चर्चा की एवं उपस्थित छात्रों को काफी मोटिवेट किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन सैयद मंजर आमीन ने किया। इस आयोजन में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, डॉक्टर ताहिर हुसैन, मोइनुद्दीन अंसारी, मास्टर खुर्शीद अहमद, अफताब आलम, नादिर खान, फिरोज आलम, जावेद अख्तर अंसारी अहम भूमिका रही।
शेन इंटरनेशनल स्कूल में मना लेमोनेड डे
जमशेदपुर: गर्मी के दिनों में नींबू के गुणों से परिचित कराने के उद्देश्य से शेन इंटरनेशनल स्कूल में लेमोनेड डे मनाया गया। दिन की शुरुआत प्रार्थना सभा के दौरान भाषण से हुई, जिसमे छात्रों ने एक छोटे से नींबू के अनेक चमत्कारिक फायदे बताए तथा खाने में स्वाद को भी बढ़ाने की बात कही। कक्षा 2 के बच्चों ने अपनी रोचक और ज्ञानवर्धक बातों से सभा में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्राचार्या रमा श्रीनिवास (अकादमिक), प्राचार्या पुष्पा भल्ला (प्रशासनिक), उप प्रधानाचार्य केया अदक और मुख्य अध्यापिका सिमरन सग्गू ने सभा को संबोधित किया।