JAMSHEDPUR: हॉली क्रॉस स्कूल सुंदरनगर का वार्षिक समारोह शनिवार को रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील इंजीनिय¨रग डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर के हेड राजेन टोपनो और विशिष्ट अतिथि के रूप में यूसीआइएल अस्पताल तुरामडीह के सीएमओ डॉ। एनएफएक्स बारा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री टोपनो ने कहा कि जीवन मे प्रगति के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का होना बेहद जरूरी है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ झारखण्ड होली क्रॉस हजारीबाग, बोकारो और रांची के बाद जमशेदपुर में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उपलब्ध है, जिसका फायदा इस इलाके छात्रों को मिलेगा। विशिष्ट अथिति श्री बारा ने कहा कि बच्चो के समग्र विकास में स्कूल प्रबंधन के साथ अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी है। आयोजन में कक्षा केजी से सात तक के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से अथितियों का मन मोह लिया। पर्यावरण एंव जल संरक्षण के थीम पर आयोजित समारोह में मेधावी बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। स्वागत भाषण प्रिंसिपल सिस्टर टेसी ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुषमा ने दिया। कार्यक्रम में मैनेजर सिस्टर बेस्टी समेत स्कूल प्रबंधन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान यूकेजी ए की रानी मंडल, गुंजन कुमारी, ऋतुराज शर्मा, एलकेजी बी के अभिनव शर्मा, स्वर्णाली माझी, आदित्य सोरेन समेत सभी कक्षा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
डीएवी के स्टूडेंट्स की विदाई
आदित्यपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बारहवीं कक्षा के 251 छात्र-छात्राओं की विदाई समारोहपूर्वक दी गयी। समारोह का उद्घाटन प्राचार्य ओपी मिश्रा ने की। उन्होंने पासआउट विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जूनियर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्त्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों की भी छात्र.छात्राओं ने प्रस्तुति दी। कार्यक्त्रम के दौरान बच्चों को प्रचार्य ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया।