जमशेदपुर (ब्यूरो): जुगसलाई की सामाजिक संस्था मानव कल्याण सेवा समिति की ओर से पर्यावरण सुरक्षा और जल संरक्षण के उदेश्य से मारवाड़ी समाज द्वारा जुगसलाई में वृंदावन की तर्ज पर होली उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें शामिल हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों ने नाचते-गाते जमकर झूमते हुए अबीर-गुलाल के अलावा फूलों से होली खेली। सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। इसके लिए बंगाल से 500 किलो फूल मंगाए गए थे। इस अवसर पर श्री राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकी रथ पर निकाली गयी। जुगसलाई रामटेकरी मंदिर से निकली होली की टोली में सबसे आगे छऊ नृत्य करते हुए सरायकेला के कलाकार चल रहे थे। जो जुगसलाई के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मारवाड़ी पाड़ा रोड पुराना पोस्ट ऑफिस के पास संपन्न हुआ। होली उत्सव में शामिल लोगों द्वारा सबके जीवन मे भाई चारा का रंग बना रहने का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। होली के गीतों पर महिलाएं जमकर झूमती दिखीं। समिति से जुड़े सभी महिला एवं पुरुष सदस्य एक जैसे परिधान में शामिल थे। जुगसलाई मेन रोड में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। आयुष सरायवाला की टीम को मटकी फोडऩे में सफलता मिली। फूलों की होली कार्यक्रम में केवल जुगसलाई ही नहीं शहर के हर क्षेत्र के लोग शामिल हुए थे।
इनका रहा योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज गोयल, सचिव अजय सरायवाला, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गर्ग, अशोक गोयल, सुशील मित्तल, विवेक पुरिया, संजू अग्रवाल, अमित रूंगटा, विनोद सरायवाला, देवानंद अग्रवाल, दिलीप कांवटिया, प्रमोद सरायवाला, दिनेश काजरिया, गोपाल अग्रवाल, निकेश चौधरी, प्रभात अग्रवाल, राजकुमार सारस्वत, राजीव केडिया, संतोष छापोलिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
परसुडीह में मारवाड़ी समाज का होली मिलन समारोह आयोजित
परसुडीह के मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और बधाई दी। श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह के तत्वावधान में हलुदबनी रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन में रतन अग्रवाल, विजय अग्रवाल बिजु, अखिलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रोहित अग्रवाल बबलु, विनीत अग्रवाल, राजू अग्रवाल, वैभव बंटी अग्रवाल, अनुराग शर्मा, नवीन अग्रवाल बंटी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।