जमशेदपुर (ब्यूरो)। अगर उस दिन मेरी बेटी ने हेलमेट पहना होता तो आज उसकी लाइफ कुछ अलग होती। वह स्कूल जाती, हंसती, खिलखिलाती, दोस्तों संग बातें करती, मस्ती करती, लेकिन पिछले एक साल से वह बेड पर ही पड़ी है। यह अफसोसजनक शब्द हैं नीनू कुदादा के।

एक्सीडेंट के बाद कोमा में

नीनू कुदादा बागबेड़ा की मुखिया हैं। पिछले एक साल से उनकी बेटी बेड पर है। कारण है हेलमेट। स्कूटी से आते वक्त वह रोड एक्सीडेंट की शिकार हो गई थी। दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल ले जाया गया। मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट होने के कारण वह कोमा में चली गई।

एक साल बाद कोमा से बाहर

काफी समय बाद भी वह कोमा से बाहर नहीं आयी तो डॉक्टर्स ने उसे घर में ही रखने को कहा। इसके बाद करीब एक साल तक वह कोमा में रही और कुछ दिनों पहले ही वह कोमा से बाहर आयी है, लेकिन अब भी बेड पर ही है।

होनी को यही मंजूर था

नीनू कुदादा कहती हैं कि अगर उस दिन उनकी बेटी हेलमेट पहनी होती तो यह घटना नहीं घटती। इस एक घटना ने उनके साथ ही उनकी बेटी की भी लाइफ बदलकर रख दी। एक साल से उसे बेड पर देखकर प्रतिदिन मेरी आंखें नम हो जाती हैं, लेकिन क्या करें, होनी को यही मंजूर था, लेकिन छूटते ही वह कहती हैं कि अगर उस दिन उनकी बेटी ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती।

लोगों से अपील, बिना हेलमेट पहने न चलाएं टू व्हीलर

नीनू कुदादा ने कहा कि वे लोगों से अपील करना चाहेंगी कि वे ऐसी गलती न करें। घर से जब भी बाहर निकलें तो हेलमेट पहन कर ही निकलें, क्योंकि एक घटना से केवल वही व्यक्ति प्रभावित नहीं होता, जिसके साथ घटना होती है, बल्कि उसका परिवार प्रभावित हो जाता है। इसलिए हेलमेट बहुत ही जरूरी है।

केस-1

साल 2020 : बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के पास बागबेड़ा थाने का जवान मागत किस्कू बाइक स्किट करने के कारण घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान टीएमएच में उसकी मौत हो गई। बाइक चलाते वक्त उसने हेलमेट नहीं पहना था।

केस-2

साल 2022: जुगसलाई गल्र्स स्कूल रोड निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार शर्मा की बाइक टाटा पिगमेंट्स के पास बेकाबू होकर गिर गई। उनके पीछे दोस्त आकाश देवगम भी था, जिसे हल्की चोट लगी। जबकि आशीष के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था।

केस-3

साल 2019: 12 सितंबर 2019 को पोटका में हुई सड़क दुर्घटना में कदमा निवासी कमल शर्मा और अभिजीत सेन की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी घायल भी हो गया। तीनों बुलेट पर सवार थे। बुलेट और कार की हुई टक्कर में दोनों की मौत हो हुई थी, जबकि उनका साथी सव्यसाची घायल हो गया।

केस-4

साल 2021: चाकुलिया में चाकुलिया-शिशाखुन मुख्य सड़क पर बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। दोनों की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी।