JAMSHEDPUR: सामाजिक संस्था समाधान की ओर से आयोजित पांचवी सामूहिक विवाह कार्यक्रम इस वर्ष खास होने जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस बार 15 दूल्हे कार के बजाए अलग-अलग ई-रिक्शा से वैवाहिक स्थल तक पहुंचेंगे। समाधान की ओर से इस वर्ष 15 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है।
समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने बुधवार दोपहर साकची स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 बेटियों का विवाह सिदगोड़ा टाउन हॉल मैदान में होगा। सबके लिए 15 मंडप बनाए जा रहे हैं जिसमें 15 पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बेटियों का विवाह कराएंगे। कार्यक्रम के लिए शहर के गणमान्य को निमंत्रण कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं।
दिए जाएंगे उपहार
विवाह के बाद सभी बेटियों को उपहार स्वरूप समाधान पलंग, अलमारी, टेबल पंखा, अटैची, पांच जोड़ी साड़ी-साया व ब्लाउज, दूल्हे के लिए कुर्ता-पजामा, पैंट-शर्ट का कपड़ा, गद्दा, तकिया, कंबल, दो सेट चादर, श्रृंगार बॉक्स, 111 पीस बर्तन सेट, मोल्टेड कुर्सी, ब्राइडल सेट, हाथों का चूड़ा, मांग टिका, पायल, बिछिया, मंगल सूत्र, नथिया, चप्पल, जूता, पगड़ी, स्वेटर, शॉल सहित सभी जोड़े को 1000 रुपये का संयुक्त खाता, आर्थिक मदद, योजनाओं के तहत एक लाख रुपये का बीमा और हर जोड़े के बीमे की राशि का भुगतान समाधान संस्था स्वयं करेगी। इसके अलावे सभी बेटियों को शादी के बाद स्वावलंबी बनाने के लिए एक-एक सिलाई मशीन भी समाधान देगी।
मनाएंगे शादी की वर्षगांठ
17 नवंबर को एक ओर जहां 15 बेटियों का विवाह हो रहा होगा। वहीं, दूसरी ओर पिछले चार वर्षो से जिनका विवाह हुआ था। समाधान उनका भी सामूहिक रूप से 20 पाउंड का केक काटकर उनका वर्षगांठ मनाएगी।
इनकी रही मौजूदगी
प्रेसवार्ता में संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष बीना अरुण खीरवाल, महासचिव हरजीत भाटिया, अंकित आनंद, कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, ट्रस्टी पूनम साहू, अरमजीत सिंह राजा, गीता वगाडिया, अमित महेंद्रू, सुनीता सचदेव, आशीष गुलाटी, किरण साव, गीतांजलि बोस, अनिता विभार, कमलेश विभार, सरबजीत भाटिया सहित अन्य उपस्थित थे।